आगरा: ताजनगरी के एक स्कूल में ताले में बंद रखे 42 लैपटॉप गायब हो गए। अखिलेश सरकार के दौरान यह लैपटॉप पांच साल पहले छात्र- छात्राओं में वितरित होने के लिए आए थे। लेकिन जब बुधवार को कमरा खोला गया तो वहां खाली बैग मिले।
जिलाधिकारी कार्यालय के सामने स्थित होलमैन स्कूल के प्रशासन ने स्कूल के एक कमरे में अगस्त 2016 में 42 लैपटॉप रखे गए थे। उस समय सुरक्षा के लिहाज से वहां पर पुलिस की गारद भी तैनात थी। यह लैपटॉप तत्कालीन अखिलेश सरकार द्वारा छात्र-छात्राओं में वितरित करने के लिए उद्देश्य से आए थे। लेकिन दो साल पहले पुलिस की गारद वहां से हट गई। जिस कक्ष में लैपटॉप रखे गए थे। उसकी चाबी तहसील कर्मचारी के पास रहती है।
होलमैन स्कूल में 31 जुलाई को कोई प्रायोगिक परीक्षा आयोजित होनी है, जिसके लिए स्कूल प्रबंधन ने एडीएम सिटी से कमरे को खाली करने का अनुरोध किया। एडीएम के आदेश पर तहसील के कर्मचारी उसे खाली करने पहुंचे और स्कूल प्रबंधन के सामने कमरे को खोला गया। कर्मचारियों के लैपटॉप के बैग उठाए तो वह हल्के थे। इसके बाद इन बैग को चेक किया गया तो उसमें से लैपटॉप गायब थे। जिससे स्कूल प्रबंधन और स्टाफ में अफरातफरी मच गई। उसने इसकी जानकारी पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों को दी। मामले में नाई की मंडी थाने में तहरीर दी गई है। एसएसपी मुनिराज ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।