आगरा (रोमा): केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों को आमजन तक पहुंचाने के लिए भाजपा द्वारा प्रदेश के हर जिले में प्रबुद्धजन सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। आगरा में आयोजित प्रबुद्धजन सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा सांसद संतोष गंगवार ने कहा कि समाज के प्रबुद्धजनों का दायित्व है कि वह लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलवाएं। वह अपनी जिम्मेदारी को महसूस करें और मजबूती के साथ आगे बढ़ें। वर्ष 2022 तक देश में कोई ऐसा व्यक्ति नही रहेगा, जिसके सिर पर छत न हो। लेकिन ये तभी संभव हो पाया है जब केंद्र और प्रदेश में भाजपा की सरकार है।
साथ ही संतोष गंगवार ने कहा कि जब इंदिरा गांधी प्रधानमंत्री थी, तो उन्होंने बैंकों के राष्ट्रीयकृत करने की घोषणा की थी और दावा किया था कि अब आम आदमी के लिए बैंकों के दरवाजे खुल गए। लेकिन ये भी अपने आप में रिकॉर्ड है कि 30 करोड़ से अधिक लोगों के बैंकों में खाते तब खुले जब मोदी जी की सरकार बनी। ये अपने आप में दुनिया में रिकॉर्ड है।