आगरा उत्तर प्रदेश टेक ज्ञान/ हैल्थ

Corona Vaccine: इंतजार खत्म, ताजनगरी पहुंची कोरोना वैक्सीन, आगरा को मिली वैक्सीन की 26,280 डोज

आगरा (रोमा): ताजनगरी के लोगों के लिए दो राहत भरी खबरें है। कोरोना वायरस से बचाव के लिए वैक्सीन मिली और मार्च के बाद एक दिन में कोरोना वायरस के सबसे कम मरीज मिले। 14 जनवरी को कोरोना वायरस से संक्रमित छह मरीज मिले हैं। यह मार्च के बाद एक दिन में सबसे कम मरीज मिलने का आंकड़ा है। दिसंबर में आंकड़ा कम हुआ तो जनवरी में संख्या और कम हो गई है।

वहीं उम्मीद के जिस टीके का दस महीने से इंतजार था, वह भी ताजनगरी में पहुंच गया। जैसे ही भंडारण डिपो में कोविशील्ड वैक्सीन की 99,500 डोज पहुंचीं, वैसे ही स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ चिकित्सकों और कर्मचारियों के चेहरे उत्साह से खिल उठे और एक दूसरे को बधाई देने लगे। तीन मार्च 2020 से सता रहे वायरस का उपचार मिल जाने से शहरवासियों ने भी सुकून महसूस किया। अब सबको इंतजार है 16 जनवरी का जब सुबह 10 बजे से टीके लगने शुरू हो जाएंगे। कोविशील्ड वैक्सीन की 99,500 डोज को मानसिक स्वास्थ्य संस्थान एवं चिकित्सालय स्थित राज्य टीका भंडार डिपो में रखा गया, जहां से देर शाम तक अलीगढ़ और आगरा के स्थानों के लिए वैक्सीन भेज दी गई हैं। ताजनगरी को वैक्सीन की 26,280 डोज मिली हैं। वैक्सीन की ये डोज 2,628 वॉइल में हैं।

जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने बताया कि इंतजार की घड़ियां खत्म हुईं। कोरोना वैक्सीन आ गई है और हमारी तैयारी पूरी है। 16 जनवरी से टीकाकरण शुरू हो जाएगा। कोरोना योद्धाओं की पूरी टीम में भारी उत्साह है। जिला टीका भंडार डिपो के पूरे परिसर पर सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं। वैक्सीन सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में हैं। सुरक्षा के लिए सेंटर पर चार पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। 24 घंटे वैक्सीन डिपो पर टैक्नीशियन भी रहेंगे, जो कंट्रोल रूम से फ्रीजर के तापमान की मॉनीटरिंग करेंगे।

बता दें कि जिले में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 10408 पर पहुंच गया है। इनमें 10124 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं 171 की मौत हो गई है। 113 मरीजों का इलाज चल रहा है। स्वस्थ होने की दर 97.27 पर पहुंच गई है। वहीं स्वास्थ्य महकमे को इस महीने संक्रमण की दर और कम होने की उम्मीद है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि लोग सावधानी और बचाव के प्रति पूरी तरह से सचेत रहें। मास्क और सामाजिक दूरी बरतते रहें।