आगरा (रोमा): फतेहपुर सीकरी विधानसभा क्षेत्र में यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा, बसपा, कांग्रेस और रालोद पर जमकर निशाना साधा। केशव ने कहा कि सपा, बसपा, कांग्रेस और रालोद का एक ही लक्ष्य है कि सत्ता प्राप्त करके जनता को लूटो। 2019 में ये सभी साथ आए थे, लक्ष्य था भाजपा को रोको, ताकि मोदी प्रधानमंत्री ना बन सकें। यूपी की जनता ने 51 प्रतिशत वोट देकर भाजपा के 64 सांसद दिल्ली भेजे तो विपक्ष के मंसूबे धरे के धरे रह गए। उसी का परिणाम है कि आज रामलला का मंदिर बन रहा है और जम्मू कश्मीर से धारा 370 हट गई।
डिप्टी सीएम ने कहा कि योगी सरकार के 5 साल और बीते 15 सालों की तुलना करके देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि इतने कार्य कभी नहीं हुए थे। केशव ने कहा कि फतेहपुर सीकरी में जो पानी की समस्या है, उसका हल भी बीजेपी ही निकालेगी। उन्होंने कहा कि सपा-बसपा और कांग्रेस का एजेंडा भ्रष्टाचार और लूट है। उनके एजेंडे में गांव, गरीब और किसान नहीं हैं।
केशव ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने गरीबों को आवास दिए, शौचालय बनवाए। महिलाओं को गैस का कनेक्शन मिला, लोगों को मुफ्त में राशन मिल रहा है और यूपी की तस्वीर बदल रही है। अब माफिया-गुंडों के लिए यूपी में कोई जगह नहीं है।
डिप्टी सीएम ने फतेहपुर सीकरी की जनता से भाजपा प्रत्याशी चौधरी बाबूलाल को जिताने की अपील की। इसके बाद उन्होंने फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी छोटेलाल वर्मा के समर्थन में आयोजित सभा को सम्बोधित किया। वहीं बाह विधानसभा क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवार रानी पक्षालिका सिंह के लिए भी वोट मांगे।