आगरा

AGRA: महज 31 मिनट में ATM को उखाड़ ले गए बदमाश

आगरा: ताजनगरी में ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के एटीएम को चोर उखाड़कर ले गए। एटीएम को गायब देख बैंक कमर्चारियों के होश उड गए। दरअसल आगरा के फतेहपुर सीकरी हाईवे पर मंडी समिति के सामने ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के बराबर में लगे बैंक के एटीएम बूथ के शटर के ताले मंगलवार की रात तोड़कर बदमाश नोटों से भरा एटीएम उखाड़कर उसे गाड़ी में ले गए। इस पूरी घटना को बदमाशों ने महज 31 मिनट में अंजाम दिया। रुपयों को निकालकर एटीएम बॉक्स राजस्थान के सेवर क्षेत्र में फेंक गए। एटीएम में 9.58 लाख रुपये होना बताया जा रहा है।

घटना की जानकारी सुबह बैंक खुलने पर बैंक कर्मचारियों को हुई, तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। इससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। एसपी ग्रामीण रवि कुमार पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस अफसरों ने बैंक में सीसीटीवी फुटेज देखे। जिसमें तीन बदमाश एटीएम को उखाड़कर बोलेरो में लादकर भरतपुर की ओर जाते दिख रहे हैं। घटना रात्रि करीब डेढ़ बजे से 2 बजे करीब के बीच हुई है।

वहीं मामले के खुलासे के लिए पुलिस टीमें गठित कर दी गई हैं। लेकिन हैरानी की बात है कि प्रशासन और पुलिस के सख्त निर्देशों के बाद भी हाईवे स्थित एटीएम पर कोई गार्ड की तैनाती क्यों नही की गई थी। वहीं बैंक से आधा किलोमीटर दूर दुरा मोड़ पर पुलिस बैरियर भी है, लेकिन रात में हाईवे पुलिस की गश्त न होने के चलते बदमाश इस तरह की वारदात को अंजाम देकर आसानी से चले गए।