आगरा

शहीद बबलू कुमार पंचतत्व में विलीन, छोटे भाई ने दी मुखाग्नि

आगरा: कानपुर के चौबेपुर में हिस्ट्रीशीटर बदमाश विकास दुबे के साथ हुई मुठभेड़ में आगरा के लाल सिपाही बबलू शहीद हो गए थे। बीती देररात जैसे ही फतेहाबाद के इस लाल का शव पैतृक गांव पोखर पांडेय पहुँचा तो गांव के लोगों ने नम आंखों से शहीद बबलू को अंतिम विदाई दी। शहीद बबलू के अंतिम दर्शन के लिए मानो पूरा गांव उमड़ पड़ा। राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह ने शहीद बबलू कुमार को पुष्प अर्पित कर शहीद को नमन किया। गमगीन माहौल में शहीद बबलू का जयघोष के बीच परिवार की निजी जमीन पर शहीद का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। मुखाग्नि उनके छोटे भाई उमेश ने दी। शहीद के भाई दिनेश सिंह ने कहा कि भाई ने वीरगति पाई है, उस पर गर्व है। 

इस दौरान एडीजी अजय आनंद ने शहीद के परिजनों को ढांढस बंधाया। राज्यमंत्री उदयभान सिंह ने भी शहीद के परिजनों से बात की और कहा कि बबलू की वीरता को हमेशा याद किया जाएगा। भाजपा जिलाध्यक्ष गिर्राज कुशवाहा, सपा जिलाध्यक्ष राम गोपाल बघेल, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनोज दीक्षित, पूर्व विधायक छोटे लाल वर्मा ने भी श्रद्धांजलि दी।