आगरा के जीवनी मंडी क्षेत्र के जाटनी बाग में स्थित सोढ़ी ट्रांसपोर्ट में हुए बम धमाका मामले आगरा पुलिस ने 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी रज्जो जैन, संतोष तिवारी, लांगुरिया, पप्पू चौहान, केदार जाटव, मोनू जाटव, केवी नंदन, सिंटू, राहुल को गिरफ्तार कर लिया है। आगरा पुलिस की टीम ने सिर्फ दो ही दिन में इस मामले का खुलासा कर दिया।
पुलिस के अनुसार आरोपी रज्जो जैन ने साल 2018 में आजम खान, कमला नगर, और नीता अग्रवाल की जमीन का बेनामा चुनमुन अग्रवाल व उसके साथी अमित गोयल को कराया था। इस जमीन पर साल 1971 से कुलदीप सोढ़ी का कब्जा था। वो यहां से ट्रांसपोर्ट का काम करता था। रज्जो जैन ने जमीन खरीददार से वदा किया था कि सोढ़ी के कब्जे से जमीन खाली करा दी जाएगी, लेकिन ऐसा हो नहीं सका. जमीन खाली करवाने के लिए रज्जो जैन ने अपने कार्यालय पर काम करने वाले कर्मचारियो द्वारा जमीन पर बम धमाका करने की योजना बनाई। योजना के अनुसार रज्जों ने उन युवकों को इसके लिए एक लाख रुपये देने की बात भी कही थी, जिसमें से 70 हजार रुपये दे दिए गए थे। तीस हजार रुपये देना बाकी था।