आगरा उत्तर प्रदेश क्राइम

गारमेंट शोरूम की छत तोड़कर शोरूम में घुसे चोर, तिजोरी में रखे 24 लाख रूपये लेकर हुए फरार

आगरा: चुनाव को लेकर ताजनगरी में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है, लेकिन आपराधिक घटनाएं नहीं थम रही हैं। रविवार रात को चोरों ने एक गारमेंट शोरूम में सेंध लगाकर लाखों की चोरी कर ली। 

थाना एमएम गेट स्थित सिंधी बाजार में रविवार रात को चोरों ने एक रेडीमेड गारमेंट के शोरूम की छत तोड़कर 24 लाख रुपये चोरी कर लिए। सोमवार सुबह घटना का पता चलने पर व्यापारियों ने आक्रोश जताया। पुलिस ने चोरों का पता लगाने के लिए सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चेक किए, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल सका।

मारुति एस्टेट निवासी चंद्र प्रकाश का सिंधी बाजार में बाबा फैमिली शॉप के नाम से शोरूम है। शोरूम मालिक ने बताया कि दुकान में तीन दिन की बिक्री के 24 लाख रुपये रखे हुए थे। रविवार को बैंक बंद होने के कारण वह रकम जमा नहीं करा सके। सोमवार को बैंक खुलने पर रकम जमा कराने जाते।  लेकिन जब सोमवार सुबह 10:45 बजे उनके बेटे दिनेश ने शोरूम का शटर खोलकर अंदर गया तो छत टूटी थी। यह देखकर उनके होश उड़ गए। छत तोड़कर अंदर घुसे चोरों ने काउंटर की दराज का लॉक तोड़कर 24 लाख रुपये चोरी कर लिए।

पीड़ित शोरूम मालिक ने चोरी की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने डाग स्क्वायड की मदद से चोरों की तलाश की, लेकिन पता नहीं चल सका। घटना पर व्यापारियों ने आक्रोश व्यक्त किया। उनका कहना था कि चोरी और लूट की लगातार वारदात हो रही हैं। चुनाव में पुलिस के अलर्ट का भी कोई फायदा नहीं हो रहा है। बाजार में दिनभर पुलिस रहती है और रात में चौकीदार भी तैनात रहते हैं। सौ कदम की दूरी पर बैरियर पर पुलिस रहती है। थाना एमएम गेट और कोतवाली भी नजदीक है। इसके बावजूद चोरी होना सुरक्षा पर सवाल उठाता है।

वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बाजार में दुकानों की छत मिली हुई हैं। चोर छत के रास्ते से आए थे। चोरी के बाद छतों से होकर ही भाग गए। पुलिस घटना के खुलासे के लिए सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चेक कर रही है। जल्द ही वारदात का खुलासा कर दिया जायेगा।