आगरा: अयोध्या में श्रीराम का भव्य मंदिर निर्माण को भूमि पूजन पांच अगस्त को प्रस्तावित है। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीराम मंदिर की नींव रखेंगे। इसके लिए हिंदूवादी संगठन में विशेष उत्साह है। विश्व हिंदू परिषद, बजरंगदल ने ब्रजप्रांत के सभी जिलों के प्राचीन मंदिरों, धार्मिक स्थलों, गुरुद्वारों से रज (मिट्टी), पवित्र जल को एकत्रित कर रही है।
इसी कड़ी में आज आगरा के प्राचीन गुरुद्वारे गुरु का ताल की पवित्र रज (मिट्टी) को गुरुद्वारा मुखी बाबा प्रीतम सिंह ने विश्व हिंदू परिषद के प्रांत संगठन मंत्री सुनील कुमार को सौंपा। इस रज और जल को लेकर एकत्रित करके विहिप और बजरंग दल पदाधिकारी अयोध्या लेकर जायेंगे।
विहिप के प्रांत संगठन मंत्री ने बताया कि ब्रजप्रांत के सभी 15 जिलों के प्राचीन मंदिरों और गुरुद्वारों से संगठन कार्यकर्ताओं ने जल और रज को एकत्रित किया है। इसमें आगरा के बटेश्वर नाथ मंदिर, ग्वाल बाबा मंदिर, कैलाश महादेव मंदिर, राजेश्वर महादेव मंदिर, बल्केश्वर महादेव मंदिर, पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर, गुरुद्वारा गुरु का ताल, गुरुद्वारा माईथान, गुरुद्वारा हाथीघाट आदि सम्मिलित हैं। इस रज को प्रांत संगठन मंत्री अयोध्या भूमि पूजन के लिए लेकर जायेंगे, जिसका मिश्रण जन-जन की आस्था का केंद्र पवित्र श्रीराम स्थान का पूजन होगा।
बता दें कि आगामी 5 अगस्त को अयोध्या में होने वाले श्रीराम मंदिर के भूमिपूजन की तैयारियों को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में अयोध्या में तैयारियों को जायजा भी लिया था। वहीं आज डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी अयोध्या में हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा की और भूमिपूजन की तैयारियों का जायजा लिया।