उत्तर प्रदेश फिरोजाबाद राजनीति

टूंडला विधानसभा उपचुनाव के लिए आज से नामांकन, प्रत्याशियों के साथ सिर्फ दो लोगों को मिलेगा प्रवेश

फिरोजाबाद (डेस्क): टूंडला विधानसभा (सुरक्षित) सीट के लिए होने वाले उपचुनाव के लिए टूंडला तहसील में नौ अक्तूबर से नामांकन होंगे। इसके लिए प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है। प्रशासन ने नामांकन स्थल पर बैरिकेडिंग के साथ ही सीसीटीवी कैमरे भी लगवाए हैं। नामांकन के दौरान प्रत्याशी के साथ प्रस्तावक और केवल दो लोगों को ही कक्ष में जाने की अनुमति मिलेगी। 

टूंडला विधानसभा (सुरक्षित) सीट पर उपचुनाव तीन नवंबर को है। प्रशासन ने चुनावी प्रक्रिया को लेकर अपनी तैयारी पूरी कर दी हैं। तहसील परिसर में विभिन्न दलों एवं निर्दलीय प्रत्याशी नौ अक्तूबर को नामांकन करेंगे। इसके लिए तहसील परिसर में बैरिकेडिंग लगवाने के साथ ही सीसीटीवी कैमरे भी लगवाए गए हैं। नामांकन के दौरान सभी गतिविधि सीसीटीवी कैमरों में कैद होगी।

निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रत्याशी के साथ प्रस्तावक के अलावा सिर्फ दो लोग ही नामांकन कक्ष में प्रवेश कर पाएंगे। इसके अलावा किसी को भी प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। साथ ही पुलिस व पीएसी भारी संख्या में मौजूद रहेगी। टूंडला के एसडीएम राजेश कुमार वर्मा ने बताया कि उपचुनाव के लिए जरुरी सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गईं हैं। कोरोना संक्रमण को देखते हुए नामांकन के दौरान प्रत्याशी के साथ केवल दो लोगों को ही नामांकन कक्ष में जाने की अनुमति होगी। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन कराया जाएगा।