आगरा

एसएन मेडिकल कॉलेज में रेमडेसीविर इंजेक्शन की कमी, कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज में हो रही परेशान

आगरा: आगरा का एसएन मेडिकल कॉलेज रेमडेसीविर इंजेक्शन की कमी से जूझ रहा है। कोरोना संक्रमित मरीजों के बेहतर इलाज के लिए रेमडेसीविर इंजेक्शन की कमी हो गई है। ऐसे में एसएन मेडिकल कॉलेज प्रशासन तीमारदारों से कह रहा है कि वे चाहें तो इंजेक्शन खरीद कर लगवा सकते है।

कोरोना संक्रमित मरीजों में रेमडेसीविर इंजेक्शन के अच्छे रिजल्ट आए हैं। ये इंजेक्शन एक मरीज को पांच इंजेक्शन लगाए जाते है। एसएन मेडिकल कॉलेज प्रशासन को शासन से 120 इंजेक्शन ही मिले थे, ये अब खत्म हो गए है। ऐसे में एसएन मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने आर्थिक रुप से सम्पन्न मरीजों के तीमारदारों से खुद इंजेक्शन खरीद कर लगवाने की बात कही है। एसएन की फार्मेसी पर एमआरपी से 500 रुपये कम पर ये इंजेक्शन उपलब्ध है।

बता दें कि रेमडेसीविर इंजेक्शन खरीदने के लिए एसएन मेंडिकल कॉलेज को 17 लाख का बजट मिला है। इससे करीब 1500 इंजेक्शन खरीदे जायेंगे। इसके लिए मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने टेंडर प्रक्रिया शुरु कर दी है।