आगरा क्राइम

आईपीएल मैच में सट्टा लगाते सटोरिये को पुलिस ने किया गिरफ्तार

आगरा: पुलिस ने आईपीएल मैचों में सट्टा लगाते एक और सटोरिये जितेंद्र उर्फ काले को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को उसके पास से मोबाइल, सट्टा पर्ची और साढ़े सात हजार रुपये बरामद किए है। काले के दो अन्य साथी भागने में सफल रहे। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।

आगरा पुलिस को बुधवार रात 11 बजे सूचना मिली तो पुलिस टीम ने बल्केश्वर में दबिश दी। पुलिस ने सट्टा लगाते जितेंद्र उर्फ काले को उसके घर पर सट्टा लगाया जा रहा था। पुलिस को देखते ही वहां अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने आरोपी जितेंद्र को पुलिस ने पकड़ लिया। लेकिन उसके दो साथी भागने में सफल रहे।

आरोपी काले के आदर्श नगर निवासी पंकज उर्फ चड्ढी और बल्केश्वर निवासी नौशाद भी सट्टा लगवा रहे थे। वह दिल्ली के सटोरियों के संपर्क में थे, लेकिन पुलिस की सूचना मिलते ही पंकज और नौशाद घरों से फरार हो गए। पुलिस ने आरोपी जितेंद्र को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

बता दें कि दो दिन पहले ही आगरा पुलिस ने बुकी अंकुश मंगल के चालक सुनील और बल्केश्वर निवासी दिलशाद को गिरफ्तार किया था। उनसे पूछताछ में सटोरिये यूनुस और इरशाद के नाम सामने आए थे। फरार आरोपी नौशाद इरशाद का भाई है। पुलिस सभी फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।