आगरा (रोमा): उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने आज आगरा के सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियो के साथ बैठक की। इस बैठक में महाविद्यालय खोलने की रणनीति सहित कई अहम बिंदुओं पर चर्चा की गई। साथ ही कोविड-19 के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए।
आगरा पहुंचे उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि हमें खुशी है कि कक्षा 9वीं-10वीं और 11वीं-12वीं के जो स्कूल खुले हैं, उनमें उपस्थिति भले ही कम रही हो मगर छात्र छात्राओं और स्कूल प्रशासन में सैनिटाइजर मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग में जागरूकता रही है। ऑफलाइन टीचिंग के साथ-साथ ऑनलाइन टीचिंग को भी जारी रखा जाए। जो अभिभावक अपने बच्चों को ऑनलाइन टीचिंग पढ़ना चाहते हैं, उन्हें खुली छूट दी जाए।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि नौकरशाही को जनता की इच्छा के अनुसार चलना होगा। अगर नौकरशाही की मनमर्जी की कहीं कोई शिकायत आती है तो उस पर कार्रवाई की जा रही है।
उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि अक्टूबर और नवंबर ये दो महीने त्योहारों के महीने है, इसलिए ऐसे में यहां कोरोना से सावधानी की बेहद जरूरत है। साथ ही जिला प्रशासन को निर्देशित किया गया है कि वे रामलीला कमेटी और पूजा कमेटी के पदाधिकारियों के साथ में लगातार समन्वय बनाए रखें। वहीं कोरोना के चलते कुछ जगह कमेटियों द्वारा ऑनलाइन रामलीला का निर्णय लिया है। त्योहारों को देखते हुए बाजारों को सैनिटाइज करने के भी निर्देश दिए गए है। बाजार में भीड़ भाड़ न हो और सामाजिक दूरी का पूरी तरह पालन किया जाए।
उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि आगरा में कोरोना का ग्राफ कम हो रहा है। अब तक आगरा में कोरोना से 138 लोगों की मौत हो चुकी है जो चिंता का विषय है लेकिन अब मृत्यु दर घटा है। कोरोना की लगातार जांच की जा रही है, कोई लापरवाही न हो, इस बात की भी हिदायत दी गई है। उन्होंने कहा कि अब तक दो लाख से अधिक लोगों की जांच की गई है और रिकवरी रेट काफी अच्छा है।