आगरा उत्तर प्रदेश देश दुनिया राजनीति

‘दलितों की राजधानी’ में मायावती ने बढ़ाया चुनावी पारा

  • जुमलेबाजी काम नहीं आएगी, सर्व समाज से किए हवा-हवाई वादे
  • बोलीं- अपनी जेब से नहीं दिया गरीबों को फ्री में राशन

आगरा। जिले की आगरा सुरक्षित और फतेहपुर सीकरी संसदीय सीट पर तीसरे चरण में 7 मई को चुनाव है। 5 मई को शाम 5 बजे के बाद तीसेर चरण का चुनाव प्रचार थम जाएगा। ऐसे में आगरा में चुनावी माहौल गरमा गया है। सभी राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झौंक दी है। आगरा के कोठी मीना बाजार मैदान में आयोजित जनसभा में बसपा सुप्रीमो मायावती ने भाजपा, सपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वे गरीबों को फ्री राशन उपलब्ध कराने की बात कर रहे हैं, क्या उन्होंने ये अपनी जेब से दिया है। उन्होंने कहा कि गरीबों को दिए जा रहा थोड़ा राशन, आपके टैक्स के रुपये से मिलता है। यह राशन मोदी या भाजपा की जेब से नहीं मिलता। इसलिए जब भाजपा और आरएसएस के लोग आएं और नमक का कर्ज याद दिलाएं तो, आप उनके बहकावे में न आएं। उन्होंने कहा कि देश में बेरोजगारी बढ़ रही है। सरकार उस पर तो ध्यान नही दे रही।

बसपा अपने दम पर लड़ रही चुनाव

बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि बसपा अपने दम पर चुनाव लड़ रही है। जिनकी भागीदारी है, उन्हें टिकट दी है। हमारी पार्टी ने चुनाव में सर्वसमाज को टिकट में उचित भागीदारी दी है। खासकर दलित समाज को दिए हैं। किसी एक बिरादी को नही। निकाय चुनाव में आगरा से वाल्मीकि समाज को टिकट दिया था। मायावती ने कहा कि चुनाव ठीक हुआ और ईवीएम ठीक रही तो, इनकी कोई गारंटी जुमलेबाजी नहीं काम आएगी। भाजपा ने जो अच्छे दिन का वादा किया वह दिखते नहीं। इलेक्ट्रोरल बॉन्ड से पता चल गया है कि इनका समय चहेते पूंजीपतियों, धन्ना सेठों के लिए लग रहा है।

विपक्ष पर जमकर निशाना साधा

सपा पर निशाना साधते हुए बसपा सुप्रीमो ने कहा कि जब सपा सरकार थी, तब एससीएसटी के लिए प्रमोशन में आरक्षण को खत्म कर दिया था। हमारी पार्टी ने संसद में मुद्दा उठाया तो सपा ने विरोध किया। कांग्रेस और बीजेपी ने संसद में बिल फाड़ दिए। ये बिल पास नहीं होने दिया। आरक्षण को लेकर जो बातें कर रहे हैं, ये दोनों (कांग्रेस,) ही विरोधी हैं।