पंजाब: पठानकोट जिले में एयरफोर्स स्टेशन के बाद अब नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (एनएसजी) का रीजनल सेंटर बनेगा। इसके लिए प्रशासन ने पठानकोट के मीरथल और मनवाल में जमीन देख ली है। प्रशासन जल्द ही दोनों जगहों में से किसी एक पर सहमति बनाकर रिपोर्ट गृह मंत्रालय को भेजेगा।
पाक सीमा के पास होगा एनएसजी कमांडो का रीजनल सेंटर
पाकिस्तान सीमा से सटा पठानकोट जिला सामरिक दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है। एक न्यूज एजेंसी में छपी खबर के अनुसार नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (एनएसजी) के रीजनल सेंटर के लिए पहले एयरफोर्स स्टेशन के पास के इलाके में जमीन देखी जा रही थी लेकिन रीजनल सेंटर के लिए 100 एकड़ जमीन की जरुरत है। ऐसे में पठानकोट के मीरथल और मनवाल में 100 एकड़ जमीन खोजी गई।
ये भी पढ़े- “मिस्टर एंड मिस आगरा- 2020” को ताज पहनाएंगी हरियाणवी डांसर सपना चौधरी
पठानकोट एयरबेस हमले के बाद उठी थी एनएसजी सेंटर की डिमांड
पठानकोट एयरबेस पर 2016 में हुए आतंकी हमले के बाद गृह मंत्रालय ने पठानकोट में एनएसजी सेंटर की जरूरत महसूस की थी। उस समय दिल्ली से एनएसजी कमांडो को पठानकोट लाया गया था। पठानकोट सुरक्षा के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि पठानकोट एयरबेस, मामून मिलिट्री स्टेशन समेत भारत-पाकिस्तान सीमा का बड़ा दायरा है। वहीं पठानकोट से हिमाचल और जम्मू-कश्मीर की सीमाओं भी लगी हुई है। ऐसे में पठानकोट में एनएसजी सेंटर होना बेहद जरूरी है।
ये भी पढ़े- ताजनगरी में 2022 तक दौड़ने लगेगी मेट्रो, पहले चरण में सात किमी मेट्रो सेवा होगी शुरु
देश में पांच जगह है एनएसजी सेंटर
बता दें कि देश में एनएसजी के अभी पांच सेंटर है, जिनमें मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद, चेन्नई और दिल्ली में हैं। अगर पठानकोट में सेंटर बनता है तो यह देश का छठा रीजनल सेंटर होगा और पंजाब का पहला सेंटर बनेगा।