उत्तर प्रदेश फिरोजाबाद राजनीति

Tundla bye election: दोपहर तीन बजे तक हुआ 40.5 फीसदी मतदान, आधा दर्जन गांव के ग्रामीणों ने किया चुनाव का बहिष्कार

फीरोजाबाद: टूंडला विधानसभा सीट पर आज उपचुनाव के लिए वोटिंग हो रही है। सुबह सात बजे से ही मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदाताओं के पहुंचने का सिलसिला शुरु हो गया था। कोरोना काल में भी मतदाता लोकतंत्र के महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं और नियमों का पालन करते हुए अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहन करते हुए वोटिंग कर रहे हैं। दोपहर 3 बजे 40.5 फीसदी मतदान हो चुका है। पहले दो घंटे में मात्र 10 फीसदी मतदान हुआ था। वहीं कई गांवों के लोगों ने चुनाव का बहिष्कार किया है, जिसके चलते इन गांव के बूथों पर एक बजे तक भी मतदान शुरू नहीं हो सका। 

टूंडला विधानसभा सीट के 558 पोलिंग बूथ पर वोटिंग हो रही है। सुबह छह बजे रिहर्सल के बाद सात बजे से मतदान शुरू हो गया। लेकिन कई गांवों में ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया। टूंडला के गांव रूधऊ मुस्तक़िल सहित करीब 6 गांवों में विकास कार्य न होने से नाराज़ लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया। जानकारी होने पर बीडीओ टूंडला भी गांव पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने में का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण नही माने। वहीं कई गांव में ईवीएम खराब होने की शिकायत भी मिली। जिन्हें पीठासीन अधिकारी द्वारा दूसरी मशीन लगाए जाने के बाद मतदान शुरु किया गया।

बता दें कि टूंडला विधानसभा क्षेत्र में तीन लाख, 60 हजार, 427 मतदाता है। यहां पर दस प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। जिनमें सपा से महाराज सिंह धनगर, भाजपा से तेज बहादुर मतदान केंद्रों पर कोविड-19 के तहत बचाव के इंतजाम भी किए हैं। सैनिटाइजर, मास्क और गलब्स आदि की व्यवस्था की गई है। चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा के भी कड़े बंदोबस्त किए गए है। पैरा मीलिट्री फोर्स के साथ भारी संख्या में पुलिसफोर्स भी तैनात किया गया है।