आगरा उत्तर प्रदेश देश दुनिया

स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए 8 नवम्बर को लगेगा ‘रोजगार प्रोत्साहन मेला’

आगरा (बृज भूषण): 8 नवंबर से आगरा कॉलेज ग्राउंड पर रोजगार भारती द्वारा रोजगार प्रोत्साहन मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले के माध्यम से शहर के युवाओं में स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। मेले में युवाओं को घर बैठे छोटी रकम में स्वरोजगार को कैसे स्थापित करें, बैंक से ऋण लेने के लिए क्या करें? और किस क्षेत्र में स्वरोजगार के अवसर ज्यादा है, इस पर प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।

रोजगार भारती के महामंत्री सीए प्रमोद सिंह चौहान ने बताया कि मेले में बैंक से जुड़े, केंद्र व राज्य सरकार की स्वरोजगार योजना से जुड़े लोग अपने- अपने क्षेत्र की जानकारी भी उपलब्ध कराएंगे। इसके साथ ही ऐसे लोग भी आमंत्रित किए गए हैं, जिन्होंने अपना खुद का बिजनेस खड़ा कर उसमें कामयाबी हासिल की है। ऐसे लोगों को सम्मानित भी किया जाएगा।

रोजगार भारती के संरक्षक उद्यमी पूरन डाबर ने बताया कि रोजगार प्रोत्साहन मेले का उद्देश्य लोगों को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित करना है। ऐसे लोग जो अपने प्रोडक्ट को सम्मानजनक दृष्टि से बेच नही पाते या देख नहीं पाते। उनके प्रोडक्ट को कैसे सम्मानजनक बनाया जाये। हम उनकी काउंसलिंग करके उन्हें ट्रेनिंग कराके उनको उनके हुनर के हिसाब से और व्यवस्थित कैसे करना है यह बताया जाएगा। ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्हें काम की जरुरत है और किसी को सर्विस की। लेकिन दोनों परेशान है। जैसे इलेक्ट्रिशियन को काम की जरूरत है और जिसको सर्विस चाहिए उसको इलेक्ट्रिशियन नहीं मिल पा रहा है। इन सबको कैसे जुड़ा जाये यानी सेवा देने वाले और सेवा लेने वाले दोनों को कैसे जुड़ा जाए, इस पर भी चर्चा की जाएगी। इस अवसrर पर सक्षम ऐप की लॉन्चिंग भी की जाएगी। जिससे सबको समक्ष यानि आत्मनिर्भर बनाया जा सके।

रोजगार भारती की उपाध्यक्ष रेणुका डंग ने बताया कि कि जो लोग अपना स्वरोजगार खोलकर आत्मनिर्भर होना चाहते हैं, जो नए अवसर की तलाश में हैं। जिनको एक लोन लेकर अपना काम शुरू करना है, लेकिन समझ नहीं आ रहा कि कहां से लें और क्या करें? इसके लिए सरकारी और प्राइवेट बैंक को भी मेले में आमंत्रित किया गया है। इसके साथ ही मेले में कुछ कार्ट्स को भी प्रदर्शित किया जाएगा। किस तरीके से कार्ट के माध्यम से ओवरहेड कम करके अपने आपको कैसे बढ़ाया जा सकता है, यह भी समझाया जाएगा। उन्होंने बताया कि भारत में 2019 में सबसे बड़ा स्टार्ट अप रिकॉर्ड किए गए हैं। 2019 में हर दिन 2 स्टार्टअप हुए थे। इसको मद्देनजर रखते हुए हमने अपने शहर से इसकी शुरुआत की है। हमें उम्मीद है कि जो लोग अपना स्वरोजगार ढूंढ रहे हैं उन लोगों को रोजगार प्रोत्साहन मेले से लाभ मिलेगा।