नई दिल्ली (डेस्क): जो बाइडन अब अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति होंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेट पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडन ने रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार और वर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को चुनावों में करारी मात दी है। डोनाल्ड ट्रंप की हार के साथ ही बाइडन के लिए व्हाइट हाउस का रास्ता साफ अब साफ हो गया है। अब तक प्राप्त जानकारियों के मुताबिक, जो बाइडन को 290 इलेक्टोरल वोट मिले, जबकि डोनाल्ड ट्रंप को मात्र 214 इल्क्टोरल वोट मिले है। बहुमत के लिए 270 का ही आंकड़ा चाहिए था।
जो बाइडन को इस चुनाव में 7 करोड़ से ज्यादा वोट मिले। जो बाइडन ने ट्वीट कर लिखा कि आपने मुझे अमेरिका जैसे महान देश का नेतृत्व करने के लिए चुना है, इसके लिए मैं आभारी हूं। आगे का काम कठिन होगा, लेकिन मैं आपसे यह वादा करता हूं कि मैं सभी अमेरिकियों के लिए राष्ट्रपति बनूंगा, चाहे आपने मुझे वोट दिया या नहीं।