आगरा: ताजनगरी में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। आगरा में बीते 24 घंटे में 18 नए मामले सामने आए है। आगरा में अब तक 1486 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके है। वहीं कोरोना संक्रमण से मौत का आंकड़ा 94 पर पहुंच चुका है। वहीं राहत की बात है कि शनिवार को 16 लोग और ठीक होकर अपने घर भी लौटेे हैं। अब स्वस्थ होने वालों की संख्या 1229 हो चुकी है। आगरा में अब 163 ही एक्टिव केस हैं। आगरा में अब तक 34543 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 82.07 फीसद पर आ गई है। लेकिन कंटेनमेंट जोन की संख्या में इजाफा हुआ है, अब आगरा में 93 कंटेनमेंट जोन हो गए हैंं।
इसके साथ ही अब कोरोना वायरस का ग्रामीण इलाकों में भी अपने पैर पसारने लगा है। आगरा के आसपास के क्षेत्रों से लोग इलाज कराने के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज पहुंच रहे हैं। इनमें जो केस आ रहे हैं, उनमें बुजुर्ग और बच्चेे हैं। बच्चों को घर के ही किसी बड़े से संक्रमण लग रहा है।