आगरा

AGRA: दो महीने में ही ठह गया नाला, क्षेत्रीय जनता परेशान

आगरा (केएम सिंह): ताजनगरी में बेमौसम बरसात से हुए जलभराव से दयालबाग क्षेत्र के लोग खासे परेशान है। क्षेत्रीय लोगों ने टूटी पड़ी नाली, नाले की सफाई और गंदगी को लेकर एक बैठक की। लोगों का कहना था कि कहा दयालबाग के मंगलम स्टेट से लेकर नगला बुढ़ी चौराहे तक नाले की मरम्मत का कार्य हुआ था, लेकिन दो महीने में ही नाला ढह गया। इससे मुख्य मार्ग भी कटने लगा है। लोगों का कहना है कि आगरा नगर निगम के अधिकारियों का इस ओर कोई ध्यान नही है। इससे यहां के वाशिंदों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

इस बैठक की अध्यक्षता चौधरी अजय सिंह (एडवोकेट), संचालन वीरेंद्र फौजदार ने की। चौधरी प्रीति सिंह, समीर चौधरी, संजय सिंह, लाखन सिंह, हृदयेश गौतम, शान मोहम्मद, राम दत्त दिवाकर, रिंकू पठान, जीतेन्द्र चौहान, गिर्राज रावत, सत्येंद्र यादव मौजूद रहे।