आगरा (रोमा): पीएम नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल विस्तार में सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल ने राज्य मंत्री पद की शपथ ली। उन्हें केंद्रीय कानून एवं न्याय राज्य मंत्री बनाया गया है। केंद्रीय कैबिनेट में राज्य मंत्री बनाए जाने के बाद उनके समर्थकों और कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई। सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें बधाई दी। वहीं उनके आगरा स्थित आवास पर बधाई देने वालों का तांता लगना शुरू हो गया।
राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण के बाद केंद्रीय कानून एवं न्याय राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल ने आगरा अपडेट से खास बातचीत में कहा कि वे आगरा के सर्वांगीण विकास के लिए काम करेंगे। अपनी प्राथमिकताएं बताते हुए प्रो. बघेल ने कहा कि आगरा की एयर कनेक्टिविटी, सिविल एयरपोर्ट और बैराज उनकी प्राथमिकता में हैं। वह संसद में इन मामलों में आगरा की पैरोकारी कर चुके हैं। इसलिए मंत्री बनने के बाद सरकार के स्तर पर आगरा को सूरत, मुंबई, गोवा से जोड़ने के साथ अहमदाबाद और दक्षिण भारत के शहरों से जोड़ने की कोशिश करेंगे। खेरिया एयरपोर्ट पर सिविल एन्क्लेव का काम जल्द शुरू हो, इसके लिए उनका प्रयास है। इसके अलावा ताजमहल के आगे नगला पैमा में आगरा बैराज के लिए वह पैरवी करेंगे।
हर वक्त उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाली उनकी पत्नी मधु बघेल ने घर पर रहकर ही टीवी पर शपथ ग्रहण समारोह देखा। उनके चेहरे पर साफ उनकी खुशी झलक साफ दिखाई दी।
उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के निवासी सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल खादी से पहले खाकी भी पहन चुके हैं। वे लंबे समय तक सब इंस्पेक्टर भी रहे और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की सुरक्षा में तैनात रहे। वर्ष 1998 में मुलायम सिंह यादव ने उन्हें जलेसर लोकसभा सीट से मैदान में उतारा और वो जीते। इसके बाद प्रो. बघेल ने मुड़कर नहीं देखा। उनके उन दिनों के साथी रहे उनके बैच मेट रिटायर्ड डिप्टी एसपी विजय कपिल भी उनके घर बधाई देने पहुंचे।
बता दें कि प्रो. एसपी सिंह बघेल पांचवीं बार के सांसद और उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके है। प्रो. बघेल की बघेल समाज में मजबूत पकड़ रखते है। ऐसा माना जा रहा है कि पार्टी ने प्रो. एसपी सिंह बघेल के नाम पर मुहर लगाकर आगामी विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक समीकरण साधने का भी प्रयास किया है।