आगरा उत्तर प्रदेश

Rail Roko Andolan: रेल रोकने जा रहे किसानों को पुलिस ने किया नज़रबंद, रेल सुरक्षा बल रहे अलर्ट

आगरा: कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान संगठनों के 18 फरवरी को देशभर में चार घंटे रेल रोकने के एलान के बाद रेल सुरक्षा बलों अलर्ट दिखाई दिए। किसानों के रेल रोको एलान का असर आगरा में दिखाई नहीं दे रहा है। आगरा में सुबह से ही रेलवे स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ ने कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही प्रवेश करने दिया। वेंडरों को भी स्टेशन के अंदर नहीं घुसने दिया। 

आगरा-दिल्ली रेलवे ट्रैक पर आरपीएफ के जवान बिल्लोचपुरा, राजा मंडी से आगरा कैंट स्टेशन तक तैनात दिखाई दिए। दोपहर दो बजे तक किसी ट्रैक पर रेल नहीं रोकी गई। रेलवे अधिकारियों ने भी सुरक्षा का जायजा लिया। एसपी रेलवे मोहम्मद मुश्ताक ने बताया कि स्टेशनों पर सुबह से ही जीआपी और आरपीएफ के जवान तैनात है। जीआरपी और आरपीएफ की टीमें स्टेशनों से लेकर ट्रैकों तक निगरानी कर रही है। आरपीएफ ने भी अतिरिक्त ड्यूटी लगाई है। स्टेशनों पर कन्फर्म टिकट लेकर आने वालों को ही प्रवेश दिया जाएगा। किसी भी बाहरी व्यक्ति को अंदर प्रवेश नही दिया जा रहा है। इसके के लिए स्थानीय पुलिस का भी सहयोग लिया गया है। आउटरों के रेलवे ट्रैकों पर भी गश्त की जा रही है।

वहीं आरपीएफ के जवानों  के साथ ही ट्रैक की मेंटिनेंस करने वाले कर्मचारियों को भी सतर्क रहने को कहा गया है। किसी भी तरह की आपात स्थिति के बारे में वह कंट्रोल रुम को सूचना देंगे। वहीं आगरा पुलिस ने किसान नेता सौरभ चौधरी, चौधरी रामवीर सिंह, सत्यवीर चौधरी, धर्मवीर चौधरी को घर पर ही नजर बंद कर दिया।