टेक ज्ञान/ हैल्थ देश दुनिया

योग गुरु बाबा रामदेव ने लॉन्च की कोरोना की आयुर्वेदिक दवा “कोरोनिल”

हरिद्वार: दुनिया में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कई देशों के वैज्ञानिक इसका इलाज खोजने में लगे हैं। कोरोना की वैक्सीन बनाने में कई कंपनियां शोधरत भी है। इसी बीच बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद ने मंगलवार को कोरोना की पहली आयुर्वेदिक दवा “कोरोनिल” लॉन्च की। बाबा रामदेव का दावा है कि इसके क्लिनिकल ट्रायल के दौरान विशेष फॉर्मूले से निर्मित इस आयुर्वेदिक दवा से 65 फीसदी कोरोना के मरीज ठीक हुए हैं। इस दवा को पतंजलि रिसर्च इंस्‍टीट्यूट और नेशनल इंस्‍टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (निम्स) जयपुर ने मिलकर बनाया है।

रामदेव ने कहा कि कोरोना की दवा पर दो बार ट्रायल किए गए। 100 लोगों पर दवा का क्लीनिक ट्रायल किया गया है। ट्रायल के 3 दिनों के भीतर 100 में 69% कोरोना मरीज पॉजिटिव से निगेटिव हुए और 7 दिनों के भीतर 100% मरीज ठीक हुए हैं।  

रामदेव ने कहा कि पूरा देश और दुनिया जिस पल की प्रतीक्षा कर रहा था, आज हम ये घोषणा करता हैं कि कोरोना की दवा तैयार हो गई है। पूरी दुनिया एविडेंस बेस्ड मेडिसिन के ऊपर ही काम कर रही है। प्रोफेसर बलबीर सिंह तोमर और हमारे आचार्य बालकृष्ण जी के संयुक्त प्रयास से कोरोना की दवा तैयार हुई है।