आगरा (रोमा): उत्तर प्रदेश सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए लोगों को प्रोत्साहित कर रही है। सरकार द्वारा इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) की खरीद पर सब्सिडी भी दी जा रही है। इसी कड़ी में प्रदेशभर में अब इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग प्वाइंट स्थापित किए जा रहे है। पर्यटकों की सुविधा के लिए ताजनगरी आगरा के शिल्पग्राम में शहर का पहला चार्जिंग प्वाइंट स्टेशन बनाया जा रहा है। यहां चार चार्जिंग प्वाइंट स्थापित किए जा रहे हैं।
आसान होगा सफर
उत्तर प्रदेश में इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इलेक्ट्रिक वाहनों की दौड़ में उत्तर प्रदेश देश में पहले स्थान पर है। ऐसे में इलेक्ट्रिक वाहन स्वामियों को लंबी दूरी तय करते समय इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज करने की समस्या से दो- चार होना पड़ता है। इलेक्ट्रिक वाहन चालकों को अब इस समस्या से जल्द ही निदान मिलने वाला है। ताजनगरी आगरा में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग प्वाइंट स्थापित किए जा रहे है। शिल्पग्राम परिसर में 80 वर्ग मीटर जगह पर चार्जिंग प्वाइंट बनाए जा रहे हैं। यहां पर चार चार्जिंग प्वाइंट स्थापित किए जा रहे है।
पर्यटकों को होगी सुविधा
शिल्पग्राम के प्रबंधक योगेंद्र कुमार ने बताया कि इसके लिए इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने उत्तर प्रदेश पर्यटन निगम से शिल्पग्राम परिसर में 80 वर्ग मीटर जमीन पांच साल के लीड डीड एग्रीमेंट पर लिया है। जिसमें इंडियन ऑयल कार्पोरेशन द्वारा इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार चार्जिंग प्वाइंट बनाए जा रहे है। जिसका निर्माण कार्य चल रहा है, 20 दिनों में निर्माण कार्य पूरा होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि इसके बन जाने के बाद ताजमहल के दीदार को आगरा आने वाले पर्यटकों को सुविधा होगी। वह अपने इलेक्ट्रिक वाहनों को शिल्पग्राम पार्किंग में बनने वाले चार्जिंग प्वाइंट में अपने वाहनों को चार्जिंग पर लगाकर ताजमहल के दीदार को जा सकेंगे और वापस आने पर उनका वाहन उन्हें चार्ज मिलेगा।
जल्द पूरा होगा निर्माण
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के प्रबंधक (खुदरा बिक्री) राहुल कुमार गोस्वामी ने बताया कि सरकार की मंशा के अनुरूप इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन द्वारा पहले चरण में ताजमहल के पूर्वी गेट के समीप शिल्पग्राम परिसर में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार चार्जिंग प्वाइंट स्टेशन बनाया जा रहे है। जिसका निर्माण जल्द ही पूरा हो जायेगा। इसके बाद आगरा के आई लव आगरा सेल्फी प्वाइंट सहित अन्य स्थानों पर भी ईवी के लिए चार्जिंग प्वाइंट बनाया जायेगा।
13 लाख से अधिक ईवी सड़कों पर रहे दौड़
सरकारी आंकड़ों के अनुसार देश में इस समय 13 लाख से अधिक इलेक्ट्रिक वाहन सड़कों पर दौड़ रहे हैं। उत्तर प्रदेश में करीब 3.37 लाख इलेक्ट्रिक वाहन सड़कों पर हैं। वहीं आगरा में भी करीब दस हजार इलेक्ट्रिक वाहन हैं।
बता दें कि प्रदेश में सरकार द्वारा पर्यटन सुविधाओं में लगातार इजाफा किया जा रहा है। यही कारण है कि दो साल बाद एक बार फिर ताजनगरी में पर्यटकों की संख्या में इजाफा हो रहा है। हाल ही में केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय (Union Ministry of Tourism) द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में भी यह स्पष्ट हो गया है। ‘इंडिया टूरिज्म स्टैटिस्टिक्स 2022’ शीर्षक वाली 280 पन्नों से अधिक की रिपोर्ट के अनुसार साल 2021-22 में 32.9 लाख घरेलू पर्यटक ताजमहल देखने के लिए आगरा पहुंचे थे।