आगरा

ताजनगरी में कोरोना के आंकड़ों में लगातार हो रहा इजाफा, कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 1157

आगरा: ताजनगरी कोरोना के मामलें में रोजाना नए रिकॉर्ड बनाते जा रहा है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 10 नए मामले सामने आए है। इनमें से तीन एक ही परिवार के हैं। वहीं अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1157 पर पहुंच गया है। वहीं कोरोना से मौतों का सिलसिला थम नहीं रहा। मंगलवार को दो और लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है। आगरा के छीपीटोला निवासी 64 वर्षीय और कमला नगर निवासी 61 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना से मौत हो गई। आगरा में कोरोना से अब तक 81 लोगों की जान जा चुकी है।

वहीं फतेहपुरसीकरी के सामरा, सिकंदरा, महादेव नगर शमशाबाद रोड, नेहरू नगर, गणेश कॉलोनी कलवारी, तुलसी चबूतरा ताजगंज और अनूप का पुरा सैंया से भी नए कोरोना संक्रमित लोग मिलें हैं। जिलाधिकारी प्रभु एन. सिंह ने बताया कि अब आगरा में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1157 हो गई है, जबकि 965 लोग स्वस्थ होकर अपने घर चुके हैं।