आगरा

कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार हुई दोगुनी, बीते सात दिनों में आए 519 नए मामले

आगरा (रोमा): ताजनगरी में कोरोना वायरस का संक्रमण अब दोगुनी रफ्तार से फैल रहा है। बीते सात दिनों में कोरोना के 519 नए मामले सामने आए है। सितंबर माह की शुरुआत से ही कोरोना मरीजों की संख्या में रिकॉर्ड तोड़ इजाफा देखने को मिला है। शनिवार को भी कोरोना के 87 नए मामले सामने आए है। वहीं एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई।

आगरा में कोरोना के 87 नए केस मिलने के साथ ही कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 3291 हो गया है। वहीं एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 598 हो गई है। वहीं अब तक 2584 लोग ठीक हो चुके हैं। बीते सात दिनों में कोरोना के 519 नए केस मिल चुके हैं। जबकि बीते सप्ताह में 291 संक्रमित मिले थे। अब कोरोना संक्रमण की रफ्तार दोगुनी हो चुकी है।

जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने बताया कि शनिवार को न्यू आगरा क्षेत्र निवासी 60 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। उन्हें अस्थमा के कारण सांस लेने में तकलीफ थी। साथ ही मधुमेह का पहले से उपचार चल रहा था। जिले में अब तक 130530 लोगों के कोविड-19 की जांच हो चुकी है।