मैनपुरी

इस शहर में डेंगू ने दी दस्तक, मिला साल का पहला डेंगू केस

मैनपुरी: बदलते मौसम का असर अब दिखने लगा है। कोरोना के साथ ही डेंगू ने भी दस्तक दे दी है। आवास विकास निवासी पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी के बेटे की बुखार आने पर डेंगू जांच कराई गई थी। जांच में बेटा को डेंगू की पुष्टि हुई। कोरोना संक्रमण के बीच डेंगू का मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है।

मैनपुरी शहर में ये इस साल का डेंगू का पहला मामला है। आवास विकास कॉलोनी निवासी पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी यश कुमार वर्मा के 14 वर्षीय पुत्र को तीन दिन पहले बुखार आया था। इस पर आगरा की एक निजी पैथोलॉजी में डेंगू की जांच कराई गई थी। एक सितंबर को आई जांच रिपोर्ट में डेंगू की पुष्टि हुई। जिले में ही पीड़ित का उपचार किया जा रहा है।

डेंगू का पहला मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई हैं। शहर की सबसे पॉश कॉलोनी में डेंगू का मरीज मिलने के बाद जलभराव वाले क्षेत्रों में तो और भी मुश्किल खड़ी हो सकती है। डेंगू का मरीज मिलने के बाद मलेरिया अधिकारी एसएन सिंह के नेतृत्व में पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मरीज की मलेरिया जांच भी कराई। मलेरिया जांच की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई।

सीएमओ डॉ. एके पांडेय ने बताया कि आवास विकास कॉलोनी में एक मरीज में डेंगू की पुष्टि हुई है। टीम भेजकर आसपास के घरों में जांच कराई जा रही है। एंटी लार्वा का छिड़काव भी कराया गया है।