आगरा: डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की एलएलबी और बीएएलएलबी की अंतिम वर्ष की परीक्षाएं बुधवार से शुरू हो गई, जो 12 नवंबर तक चलेंगी। ये परीक्षाएं सिर्फ एक पाली में दोपहर दो बजे से शाम चार बजे तक होगी। इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है।
कोरोना संक्रमण को देखते हुए सभी परीक्षा केंद्रों पर बचाव के लिए सभी जरूरी एहतियात अपनाए गए हैं। परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले परीक्षार्थी की थर्मल स्क्रीनिंग, सेनेटाइज किया गया। इसके बाद कक्ष में भी सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए परीक्षार्थियों को बैठाया गया है। इस बार विधि की परीक्षाएं ओएमआर शीट पर आधारित कराई जा रही हैं।
ये भी पढ़े- पाक सीमा पर एनएसजी कमांडो के डेरे के बाद उड़ जायेंगे पाकिस्तान के होश, जानिए क्या है प्लान?
33 कॉलेज के 1472 परीक्षार्थी दे रहे परीक्षा
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. राजीव कुमार ने बताया कि ये परीक्षाएं नौ केंद्रों पर कराई जा रही है। इसमें 33 कॉलेजों के 1472 परीक्षार्थी भाग ले रहे हैं। एलएलबी और बीएएलएलबी की परीक्षाएं 12 नवंबर तक चलेंगी।