फिरोजाबाद

मिठाई विक्रेता हुए कोरोना संक्रमित, बाजार में फैले संक्रमण से लोगों में मचा हड़कंप

फिरोजाबाद: कोरोना ने शिकोहाबाद में अब मिठाई विक्रेताओं को भी अपनी चपेट में ले लिया है। यहां पर पांच मिठाई विक्रेता, कारीगर और कचौड़ी विक्रेता कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग अब ग्राहकों की तलाश में जुट गया है। अब कोरोना संक्रमित की संख्या बढ़कर 3067 हो गई है। एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 92 हो गई हैं।

शासन द्वारा जारी रोस्टर के अनुसार दो दिन पूर्व मिठाई विक्रेता की जांच की गई थी। कोरोना जांच में शिकोहाबाद में एक प्रमुख दुकान के मिठाई विक्रेता और दो कारीगर कोरोना संक्रमित मिले हैं। बड़ा बाजार में भी एक मिठाई विक्रेता कोरोना संक्रमित मिला है। इनके कोरोना संक्रमित मिलने के बाद स्वास्थ्य महकमें में हड़कंप मच गया है। लोगों को अब सामुदायिक फैलाव का खतरा सताने लगा है।

इसके अलावा खैरगढ़ स्वास्थ्य केंद्र का स्वास्थ्यकर्मी सहित आज 15 नए केस सामने आए है। अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3067 हो गई है और एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 92 हो गई है।