आगरा। कॉर्डियोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया के यूपी चैप्टर का 17 और 18 फरवरी को फतेहाबाद रोड स्थित एक होटल में 29वां वार्षिक सम्मेलन कार्डिकॉन 2024 आयोजित होगा। इसमें देशभर के 500 से अधिक चिकित्सक शिरकत करेंगे। हृदय रोगों की बीमारियों पर गंभीरता से चर्चा होगी। कम उम्र में बढ़ते हार्ट के मामले, उनके बचाव के नये तरीके इत्यादि पर विस्तार से मंथन होगा।
गुरुवार को पत्रकार वार्ता के दौरान आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ. विनेश जैन और सचिव डॉ. हिमांशु यादव ने बताया कि ताजनगरी में आठ साल बाद ये मौका आया है, जहां एक छत के नीचे देश के जाने- माने कॉर्डियोलॉजिस्ट कार्डियोलॉजी से सबंधित तमाम विषयों पर चर्चा करेंगे। मुख्य अतिथि के रूप में मुंबई के सुप्रसिद्ध हृदय रोग सर्जन डॉ. रमाकांत पांडा शिरकत करेंगे। इसके साथ ही एम्स, जीबी पंत, एसजीपीआई, कजीएमयू, कानपुर के सभी एचओडी हिस्सा लेंगे।
सम्मेलन में चिकित्सक अपने लंबे और व्यापक अनुभव के आधार पर अत्याधुनिक अनुसंधान, नवीन तकनीकी भी साझा करेंगे। इस मौके पर डॉ. सीआर रावत, डॉ. शुभम सिंघल, डॉ. विनीत गर्ग, डॉ. ईशान गुप्ता, डॉ. सौरभ नागर, डॉ. वरुण शर्मा, डॉ. सुमित अग्रवाल आदि मौजूद रहे।