आगरा टेक ज्ञान/ हैल्थ

टीका नही लगवाया तो पेट्रोल मिलने मे होगी परेशानी, जानिए क्या है वजह?

आगरा (रोमा): अगर आपने कोरोना का टीका नहीं लगवाया है तो पेट्रोल पंप पर आपको परेशानी हो सकती है। अब पेट्रोल भरने से पहले आपसे टीकाकरण का सबूत मांगा जाएगा। राशन डीलर, गैस एजेंसी पर पहले से ही ऐसा किया जा रहा है। लेकिन अब अगर आपने टीका नहीं लगवाया है तो पेट्रोल भराने के लिए भी आपको इंतजार करना पड़ सकता है।

कोरोना के नए वैरिएंट की आशंका की चलते पहले चरण में पेट्रोल पंप पर टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। आगामी चरण में सख्ती और बढ़ेगी। हो सकता है बिना टीका लगवाए आपको पेट्रोल ही नहीं मिले। जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने सभी पेट्रोल पंप के लिए निर्देश जारी किए हैं। हर पंप पर एक स्वयंसेवक रहेगा। जो पेट्रोल भराने के लिए आने वाले वाहन चालकों से कोविड वैक्सीनेशन का प्रमाण-पत्र मांगेगा। फिलहाल पेट्रोल देने से किसी भी व्यक्ति को मना नहीं किया जाएगा। बल्कि टीकाकरण के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया जाएगा। जिससे अधिक से अधिक लोग टीकाकरण कराएं। जिन्होंने दूसरी खुराक नहीं ली है वह जल्द ले लें।

जिला पूर्ति अधिकारी संजीव सिंह ने बताया कि राशन कोटेदार और गैस एजेंसी ने बिना टीकाकरण राशन देने और गैस सिलिंडर की होम डिलीवरी पर सख्ती बढ़ाई है। जिन लोगों ने टीकाकरण नहीं कराया है उन्हें पहले टीका लगवाने को कहा जा रहा है।

वहीं सोमवार को जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने कोविड वैक्सीनेशन की वर्चुअल समीक्षा की। सीडीओ ए मनिकन्डन, सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव, डीपीओ, डीएसओ, बीएसए व सभी नोडल चिकित्साधिकारियों को टीकाकरण में गति लाने के निर्देश दिए हैं।

बता दें कि आगरा में अभी तक 36,61,164 लोगों को टीके लग चुके हैं। जिले में 7,12,615 राशन कार्ड धारक और 1,01,281 एलपीजी उपभोक्ता है।