उत्तर प्रदेश क्राइम

कासगंज में शराब माफिया ने पुलिस टीम पर किया हमला, सिपाही की मौत, दारोगा गंभीर घायल

कासगंज: यूपी के कासगंज में मंगलवार देर शाम शराब माफिया ने कुर्की के लिए नोटिस चस्पा करने गए दारोगा अशोक कुमार सिंह और सिपाही देवेंद्र कुमार पर हमला कर दिया। शराब माफिया मोतीराम ने दोनों को पकड़ लिया और सिपाही को पीटकर मौत के घाट उतार दियाजबकि दारोगा की हालत गंभीर बनी हुई है। दोनों गांव से डेढ़ किलोमीटर दूर खेत में बंधक मिले। दारोगा पर भाला से हमला किया गया है, जबकि सिपाही के सिर पर भी वार किया गया। देर रात कई थानों की फोर्स के साथ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।

कासगंज में शराब माफिया के हमले में घायल हुए दारोगा अशोक कुमार और सिपाही उनके साथी पुलिसकर्मियों को सिढ़पुरा के नगला भिकारी मिले। साथी पुलिसकर्मी उन्हें कंधों के सहारे जंगल से बाहर ले आए और उन्हें एंबुलेंस से चिकित्सालय भेजा। घटनास्थल से पुलिस टीमों को दारोगा अशोक कुमार की बाइक मिली है। इसके अलावा एक अन्य अज्ञात की बाइक भी मिली है। दारोगा की बाइक गिरी पड़ी थी। उसी के ऊपर दारोगा की वर्दी और जूते रखे थे।  दारोगा की पिस्टल भी नहीं मिली है। पुलिस पार्टी पर पहले गांव नगला धीमर में हमला किया गया था। उन्हें पेड़ से बांधकर पीटा इसके बाद जंगल की की ओर ले गए। दोनों घायलों को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज भेजा गया जहां सिपाही की मौत हो गई। मामले की पूरी जांच की जा रही है।

पुलिस पार्टी पर हमले के मामले की जानकारी जिले के अफसरों ने एडीजी और आईजी को सहित पुलिस मुख्यालय को भी दी। अफसर घटनाक्र्तम की जानकारी स्थानीय अधिकारियों से लेते रहे। देर रात्रि उच्च अधिकारियों के पहुंचने की सूचना थी। हालांकि सिपाही और दरोगा के जंगल में लापता होने पर अफसरों की सांसें अटक गई थीं। वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने शहीद सिपाही के परिजनों को 50 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने व एक आश्रित को नौकरी देने की घोषणा की है। इस संबंध में उन्होंने ट्वीट किया है।