आगरा: श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर, हरिपर्वत परिसर मे रविवार को मुनि प्रणम्य सागर व मुनि चंद्र सागर महाराज ससंघ के चातुर्मास के लिए भव्य समारोह में मंगल कलश स्थापित हुआ। मुनि प्रणम्य सागर महाराज ने धर्मसभा में कहा कि कलश की परंपरा समाज को एकत्रित करने के लिए है। यह मुनियों की परंपरा नहीं है। मुनि तो संकल्पित कलश स्वयं में धारण करते है।
मुनि श्री ने कहा कि श्रावक जब कलश स्थापना कर तम मन धन से मुन की सेवा करते हैं तो मुनि जो स्वाध्याय करते हैं उसका छठवां भाग श्रावक को मिलता है। समारोह में फिरोजाबाद, मैनपुरी, टूंडला से आए भक्तों ने श्रीफल चढ़ाकर मुनिश्री से आशीर्वाद प्राप्त किया।
आगरा दिगंबर जैन परिषद के प्रतिनिधियों ने चित्र अनावरण किया। पाद प्रक्षालन जितेंद्र जैन छाबड़ा ने किया। दीप प्रज्जवलन, शास्त्र भेंट, पूजन की क्रियाएं पंडित अशोक जैन शास्त्री ने संपन्न कराई। संचालन मनोज जैन ने किया। इस दौरान बच्चो ने नृत्य प्रस्तुति दी। शांतिनाथ महिला मंडल जयपुर, ज्ञानोदय क्लब ने व्यवस्थाएं संभाली। रुचि जैन ने अर्हम योग के बारे में जानकारी दी।
परिषद के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद जैन, महामंत्री सुनील जैन, अर्थमंत्री राकेश जैन, प्रदीप जैन, मेयर नवीन जैन, चक्रेश जैन, निर्मल मोठया, जितेंद्र जैन, राकेश जैन, राजकुमार जैन, पारस बाबू जैन, दिलीप जैन आदी मौजूद रहे। मीडिया प्रभारी शुभम जैन ने बताया कि चार से 15 अगस्त तक पारस कथा का आयोजन मुनि संघ के सानिध्य में किया जाएगा।