आगरा (रोमा): कोविड-19 प्रोटोकॉल के साथ आगरा मंडल एमएलसी चुनाव के लिए मतदान आज सुबह 8:00 बजे से शुरू हो गया। आगरा जिले में कुल 84 बूथों में मतदान हो रहा हैं। आगरा खंड शिक्षक और खंड स्नातक दोनों सीटों के लिए हो रहे मतदान में कुछ अलग ही नजारा दिखाई दिया। इस चुनाव में मतदान के लिए सुबह वोटर कम दिखाई दिए। पहले आधे घंटे में कहीं एक भी वोट नहीं पड़ा, तो कहीं तीन से चार वोटर ही मतदान करने पहुंचे। वहीं हर बूथ पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पहले दो घंटे में आगरा मंडल के 12 जिलों में सबसे कम वोटिंग प्रतिशत रहा।
आगरा में सुबह 10 बजे तक खंड शिक्षक के लिए 6.67 प्रतिशत मतदान और खंड स्नातक के लिए मात्र 1.67 प्रतिशत मतदान हुआ। खंड स्नातक की अपेक्षा खंड शिक्षक में मतदान का आंकड़ा अच्छा है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी योगेंद्र कुमार ने बताया कि चुनाव में 11 जोनल और 27 सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं। इसके साथ ही हर बूथ में माइक्रो ऑब्जर्वर की तैनाती की गई है।
ये प्रत्याशी है चुनाव मैदान में-
स्नातक सीट पर आगरा के प्रत्याशी-
– डा. असीम यादव, समाजवादी पार्टी
– मानवेंद्र प्रताप सिंह, भारतीय जनता पार्टी
– राजेश कुमार द्विवेदी, इंडियन नेशनल कांग्रेस
– डा. नंद लाल यादव, निर्दलीय
– इंजीनियर हरि किशोर तिवारी, निर्दलीय
– मुन्नी देवी, निर्दलीय
– गौरव शुक्ला, निर्दलीय
– उल्फत सिंह चौहान, निर्दलीय
– थान सिंह, निर्दलीय
– डा. मोहम्मद इसरार, निर्दलीय
– मनोरमा, निर्दलीय
– सगीर खान, निर्दलीय
– सुरेंद्र प्रताप नारायण सिंह, निर्दलीय
– महिपाल सिंह, निर्दलीय
– अनिल तिवारी, निर्दलीय
– हरि किशोर तिवारी इंजीनियर साहब, निर्दलीय
– हसनुराम आंबेडकरी, निर्दलीय
– ओम प्रकाश आर्य, निर्दलीय
– डा. अनूप शर्मा, निर्दलीय
– सीमा, निर्दलीय
– दिनेश कुमार शर्मा, निर्दलीय
– विकास अग्निहोत्री, निर्दलीय
शिक्षक सीट के प्रत्याशी-
– दिनेश चंद वशिष्ठ, भारतीय जनता पार्टी
– हेवेंद्र सिंह, समाजवादी पार्टी
– सुरेंद्र सिंह राघव, निर्दलीय
– अभय प्रताप सिंह, निर्दलीय
– लालजी बाबू श्रीवास्तव, निर्दलीय
– चंद्र प्रकाश अग्रवाल, निर्दलीय
– धर्म सिंह, निर्दलीय
– होशियार सिंह, निर्दलीय
– डा. आकाश अग्रवाल, निर्दलीय
– डा. भोज कुमार शर्मा, निर्दलीय
– डा. देव प्रकाश, निर्दलीय
– डा. धर्मेंद्र सिंह, निर्दलीय
– जगवीर किशोर जैन, निर्दलीय
– गुमान सिंह, निर्दलीय
– निरंजन सिंह सोलंकी, निर्दलीय
– रवि सोनी, निर्दलीय