मथुरा: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस- 2018 की परीक्षा में मथुरा की ज्योति शर्मा ने तीसरा स्थान प्राप्त कर ब्रज क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है। ज्योति वर्तमान में अयोध्या जिले के मिल्कीपुर ब्लॉक में बीडीओ के पद पर कार्यरत हैं।
ज्योति शर्मा मथुरा की मांट तहसील के गांव तुला गढ़ी की निवासी है। उनके पिता देवेंद्र कुमार शर्मा पुलिस विभाग में हेड कांस्टेबल हैं और वर्तमान में लखनऊ में तैनात है। वो सपरिवार लखनऊ के अलीगंज में रहते हैं। ज्योति परिवार में सबसे बड़ी है। ज्योति बचपन से ही तेज बुद्धि की रही है। ज्योति ने स्नातक की पढ़ाई लखनऊ के आईटीपीजी कालेज से की थी। उसके बाद 2017 में उन्होंने पीसीएस की परीक्षा दी तो अपने पहले ही प्रयास में बीडीओ के पद पर चयनित हो गईं। वर्तमान में ज्योति अयोध्या जिले के ब्लॉक मिल्कीपुर में बीडीओ के पद पर तैनात हैं।
ज्योति का पिछली बार पीसीएस परीक्षा-2017 का रिजल्ट 11 अक्तूबर को आया था। बीडीओ पद पर नाम आने से ज्योति काफी निराश हुई थी। 18 अक्तूबर को पीसीएस-2018 का इंटरव्यू थी इसलिए काफी अपसेट थी, पर इंटरव्यू अच्छा हो गया। लेकिन ज्योति यहीं नहीं रुकी, उनके इरादे तो कुछ और ही थे। ज्योति ने फिर नए सिरे से तैयारी की और 2018 में फिर से पीसीएस की परीक्षा दी। अपने इस दूसरे प्रयास में ज्योति ने पीसीएस की ग्रेडिंग लिस्ट में तीसरा स्थान प्राप्त कर एसडीएम बनी हैं। उनकी इस सफलता की जानकारी मिलने पर उनके परिवार सहित लखनऊ में पड़ौसी और उनके पैतृक गांव तुलागढ़ी में हर्ष का माहौल है।
ज्योति ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार को दिया। ज्योति की मां हाउस वाइफ हैं। छोटी बहन ओएनजीसी में वैज्ञानिक है, जबकि सबसे छोटा भाई वालीबॉल के राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हैं। ज्योति ने कहा है कि उन्होंने सबसे ज्यादा प्रेरणा अपने पिता से ली है। पुलिस विभाग में उनके पिता ने बहुत मेहनत की है और उनके मेहनत देखकर ही हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा मिली। दूसरा यह कि मन में हमेशा लोगों के लिए धरातल पर कुछ काम करने की इच्छा रही थी और इस इच्छा को पूरा करने का सिविल सर्विस से अच्छा जरिया और कोई नहीं हो सकता।