आगरा उत्तर प्रदेश धर्म

महिलाओं को समर्पित होगा पंजाबी विरासत का ‘सरगी मेला’

  • 28 अक्टूबर को जीआईसी ग्राउंड में पंजाबी ‘सरगी मेला
  • मेले में ‘सरगी क्वीन’ का होगा चयन, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रहेगी धूम
  • पंजाबी संस्कृति, परंपरा का परिचायक करवाचौथ को समर्पित होगा मेला

आगरा (बृज भूषण): पंजाबी संस्कृति, परंपरा का परिचायक करवाचौथ को समर्पित पंजाबी विरासत महिला विंग द्वारा सरगी मेला 28 अक्तूबर को आयोजित किया जाएगा। मेले की तैयारियों को लेकर अध्यक्ष कुसुम मिड्डा ने बताया कि इसमें पंजाबी संस्कृति, वेशभूषा, गिद्दे, भांगड़े का संगम चारों ओर देखने को मिलेगा। मेले में सरगी क्वीन मुख्य आकर्षण होगा।

पहली करवा चौथ वाली नवविवाहित वधुओं को मंच पर बुलाकर मां द्वारा सरगी देकर आशीर्वाद दिया जाएगा और सरगी क्वीन में भाग लेने लिए मंच पर सोलह श्रृंगार, पंजाबी संस्कृति के आधार पर प्रश्न और पंजाबी डांस और बच्चों के लिए बहुत सारे सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रहेगी। जिसमें गिद्दा, बोलियां, टप्पे, पंजाबी गीत होंगे और सभी प्रोग्राम पंजाबियत के आधार पर ही होंगे।

मेले में तरह-तरह के स्टाल लगाए जाएंगे। बच्चों के मनोरंजन के लिए सभी साधन उपलब्ध होंगे। इस दौरान उपाध्यक्ष अनिल वर्मा, महामंत्री बंटी ग्रोवर, मधु बघेल, मीडिया प्रभारी ज्योति डावर, भूपेश कालरा के अतिरिक्त सलोनी मिड्ढा, इना छाबड़ा, पूनम अरोरा, नवनीत कत्याल, रितु साहनी, रश्मि वर्मा, संतोष तनेजा आदि उपस्थित रहे।