आगरा: श्रावण मास के पहले सोमवार के साथ ही आज से भगवान शिव की उपासना का महीना सावन भी शुरू हो गया है। लेकिन कोरोना महामारी के कारण इस बार ताजनगरी के प्रमुख शिव मंदिर सूने हैं। जिला प्रशासन ने कोरोना संक्रमण के कारण मंदिरों को खोले जाने की अनुमति नहीं दी है। आज मंदिरों के बाहर पुलिस का पहरा दिखाई दिया। इसके चलते भक्तों ने घरों में रहकर भगवान भोले की आराधना की। इस बार सावन के पहले सोमवार को राजेश्वर मंदिर में हर साल लगने वाला मेला भी नहीं लगा।
ताजनगरी के चारों ओर स्थित प्रमुख शिव मंदिरों में आज सावन के पहले सोमवार पर न तो बम-बम भोले की गूंज सुनाई दी और न भक्तों की कतारें लगीं। कोरोना संक्रमण के कारण एहतियातन शहर में शिव मंदिरों के कपाट भक्तों के लिए नहीं खोले हैं। सावन के पहले सोमवार को राजेश्वर मंदिर पर हर साल लगने वाला मेला भी नही लगाया गया। इससे भक्तों में मायूसी दिखाई दी।
शिवालयों के बंद होने पर भक्तों ने घरों में भगवान शिव की आराधना की और अपने भोले से कोरोना महामारी के सर्वनाश के लिए प्रार्थना की। हालांकि कुछ कॉलोनियों में बने शिव मंदिर खुले थे। कॉलोनी के मंदिरों में युवतियों और महिलाओं ने बेलपत्र चढ़ाकर महादेव का जलाभिषेक किया।
बता दें कि सावन के महीने में आगरा के चारों ओर स्थित शिव मंदिरों में मेले लगाए जाते थे। पहले सोमवार को राजेश्वर महादेव मंंदिर पर, दूसरे सोमवार को बल्केश्वर महादेव मंदिर पर, तीसरा कैलाश महादेव मंदिर पर और चौथे सोमवार को पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर पर मेले का आयोजन किया जाता था।