आगरा: कुन्नूर हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद हुए ताजनगरी के लाल के विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान शनिवार को पंचतत्व में विलीन हो गए। आगरा के ताजगंज मोक्षधाम पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया।
दयालबाग स्थित सरन नगर के रहने वाले विंग कमांडर पृथ्वी सिंह सीडीएस बिपिन रावत के साथ बुधवार को हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद हो गए थे। तीन दिन बाद उनका पार्थिव शरीर आगरा लाया गया। शहीद के घर से एमजी रोड होते हुए अंतिम यात्रा निकाली गई, जिसमें हजारों लोग शामिल हुए। अंत्येष्टि स्थल पर वायु सेना ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया।
इस दौरान आठ साल के बेटे अभिराज ने शहीद पिता की कैप पहनकर उन्हें सैल्यूट किया तो हर कोई भावुक हो गया। 12 साल की बेटी आराध्या ने भी इसी तरह पिता को अंतिम विदाई दी। इसके बाद उनकी चिता को मुखाग्नि दी गई और जांबाज पृथ्वी का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन हो गया।
आगरा अपडेट से खास बातचीत में आराध्या ने कहा कि मैं भी पापा की तरह बेहतरीन पायलट बनना चाहती हूं। मुझे आसमान बहुत अच्छा लगता है। मेरी इच्छा है कि मैं पायलट बनूं।
इस दौरान पूरा परिसर भारत माता की जय, वंदे मातरम, पृथ्वी सिंह अमर रहे के उद्घोषों से गूंजता रहा। आगरा अपडेट परिवार भी देश के वीर शहीद पृथ्वी सिंह चौहान को उनकी जांबाजी के लिए सलाम करता है।