नई दिल्ली: देश में कोरोना वैक्सीन की किल्लत जल्द ही दूर होने वाली है। साल के अंत तक देश में आधा दर्जन टीके उपलब्ध हो जाऐंगे। इससे निजी अस्पतालों में मिल रही महंगी वैक्सीन की कीमत में भी कमी आएगी ।
देश कोरोना की दूसरी लहर से जूझ रहा है। दूसरी लहर का असर अगस्त 2021 तक रहने के आसार है। विशेषज्ञों का मानना है कि इसी बीच देश में तीसरी लहर दस्तक दे सकती है। देश में नवंबर-दिसंबर में तीसरी लहर का पीक रहेगा। इसमें सबसे ज्यादा बच्चे प्रभावित होंगे। इससे बचने के लिए वैक्सीन का क्लिनिकल ट्रायल भी शुरू हो चुका है।
देश में साल के अंत तक 4 और वैक्सीन आने की संभावना है। कई वैक्सीन इस वक्त पाइपलाइन में है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आधा दर्जन वैक्सीन बाजार में आ जाएंगी। देश में अभी तीन वैक्सीन उपलब्ध हैं, जिसमें दो मेड इन इंडिया कोविशील्ड और कोवैक्सीन है। वहीं रूस की स्पुतनिक वैक्सीन भी अब उपलब्ध है।