आगरा उत्तर प्रदेश

आगरा के पार्क बने नए टूरिस्ट स्पॉट

आगरा: ताजनगरी के पार्क अब पर्यटकों के आकर्षण का नया केंद्र बनने जा रहे है। ताजनगरी फेस-2 स्थित जोनल पार्क हो, या शाहजहां गार्डन, या फिर शहर के मध्य में स्थित पालीवाल पार्क, ये सभी अब पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करेंगे। इन पार्कों में चारों तरफ हरियाली, हरी घास से लेकर फलदार पौधे लगाए जा रहे हैं। वहीं बच्चों के लिए पार्क में झूले और बड़ों के लिए ओपन जिम लगाए गए हैं। यहां पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए सेल्फी प्वाइंट भी बनाए जा रहे है।

पार्कों का कायाकल्प
योगी सरकार के आने के बाद से ताजनगरी के पार्कों का कायाकल्प शुरू हो गया था। अब नगर निगम सीमा में आने वाले ज्यादातर पार्कों का कायाकल्प हो चुका है। इन पार्कों में घूमने आने वाले लोगों को अब, पार्क को बदला रूप लुभा रहा है। अब पार्कों में लोगों के बैठने के लिए सुंदर बेंच, जॉगिंग ट्रैक, ओपन जिम, झूले और व्यायाम शाला उपलब्ध है। 2017 से पहले इन पार्कों के हालात बहुत ही खराब थे। पार्कों में जगह- जगह गंदगी का अंबार था। लोगों को पार्क में भी मुंह पर रुमाल रखकर आना पड़ता था। लेकिन प्रदेश में योगी सरकार आने के बाद पार्कों की तस्वीर बदली नज़र आने लगी है। सरकार ने जन सरोकार के मुद्दों पर खासा ध्यान दिया है, जिससे इन पार्कों के भी दिन बहुर गए हैं।

दोबारा लौटेगी खूबसूरती
वहीं आगरा के मध्य में बने पालीवाल पार्क भी अब अपने अस्तित्व में दोबारा वापस दिखने लगा है। पार्क की खूबसूरती अब लोगों को आकर्षित करने लगी है। अब पार्क में अन्य सुविधाओं के साथ ही पार्क में स्थित बाल विहार की सूरत भी संवारी जाएगी। यहां बने लक्ष्मण झूला और गुफा की सफाई कराई जाएगी। पर्यटक झील में नौका का आनंद ले सकें, इसके लिए नई आकर्षक वोट भी खरीदी जा रही है। इसके अलावा पार्क में स्थित पुस्तकालय को भी सुबह-शाम खोलने का निर्णय लिया गया है। 

देर रात तक सैर सपाटा
हाल ही में आगरा के मंडलायुक्त अमित कुमार ने एडीए, उद्यान विभाग के अधिकारियों संग बैठक कर पालीवाल पार्क, जोनल पार्क और शहीद स्मारक पार्क के लिए कई अहम निर्णय लिए हैं। पार्क की चारों तरफ से बाढ़ बंदी के लिए हैजिंग लगाई जायेगी। इसके साथ ही पार्क में खानपान के स्टॉल से लेकर रात्रि भ्रमण के लिए कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए हैं। यानि अब यहां लोग देर रात तक सैर-सपाटा कर सकेंगे। बाल विहार पार्क में टूटे पड़े लक्ष्मण झूला और गुफा की मरम्मत कराने के लिए कहा है। इसके अलावा जोंस लाइब्रेरी को भी आधुनिक बनाने पर काम होगा। इसको ई-लाइब्रेरी के रूप में तब्दील करने की तैयारी की जा रही है। लाइब्रेरी को दोनों समय खोलने, वहां की साफ-सफाई, समाचार पत्र-पत्रिकाएं मंगवाने के निर्देश भी दिए हैं।

बढ़ेंगी जनसुविधाएं
इसके साथ ही ताजनगरी फेस-2 में जोनल पार्क और आगरा चौपाटी जल्द पहले से अधिक खूबसूरत नजर आएंगे। यहां पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए एडीए सेल्फी प्वॉइंट बनवाएगा। इसके लिए जगह भी चिह्नित कर ली गई है। पर्यटकों के आने-जाने वाले मार्ग को भी डेवलप किया जाएगा। साथ ही जोनल पार्क पर जन सुविधाओं को और बढ़ाया जाएगा। यहां रोजाना दो हजार से अधिक लोग घूमने आते है, अब यह पार्क पर्यटकों के लिए भी एक नया पर्यटन स्थल बनकर उभरेगा। 

वन्यजीवों की शरणस्थली है पालीवाल पार्क
बता दें कि, आगरा शहर के बीच में स्थित पालीवाल पार्क करीब 70 एकड़ में फैला है। यह एक जंगल नुमा पार्क है। अंग्रेजी शासन काल में लोग इसे हेविट पार्क के नाम से जानते थे। लेकिन आजादी के बाद यूपी के पहले वित्त मंत्री कृष्ण दत्त पालीवाल के नाम पर इसका नामकरण किया गया था। इस पार्क में बहुत पुराने पेड़ हैं, यह पार्क वन्यजीवों की शरणस्थली भी है।