आगरा उत्तर प्रदेश देश दुनिया

तीन दिवसीय गारमेंट्स फेयर का हुआ शुभारंभ, राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह ने किया उद्घाटन

आगरा (बृज भूषण): ताजनगरी में हर साल लगने वाले आगरा रेडीमेड गारमेंट्स ट्रेडर्स एंड मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के तीन दिवसीय गारमेंट फेयर (फॉल विंटर) का शुभारंभ हो गया। संजय प्लेस स्थित होटल पीएल पैलेस लॉर्ड इन मे लगे तीन दिवसीय गारमेंट्स फेयर का शुभारंभ राज्यमंत्री चौधरी उदय भान सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर साथ में अरविंद चौधरी, मुकुल गर्ग उपस्थित रहे।

एसोसिएशन के अध्यक्ष आरके नैयर ने बताया कि फेयर में हर वर्ष की तरह इस बार भी दिल्ली, कोलकाता, मुंबई, लुधियाना, बैंगलोर, नागपुर, गुरुग्राम, नोएडा से निर्माता अपने उत्पादों का प्रदर्शन करने के लिए आए हैं। जहां पर नए ब्रांड के साथ शरद ऋतु की विस्तृत रेंज देखने को मिल रही है। जिसमें मुख्य रुप से किड्स, मैंस, लेडीस, पुलओवर, कार्डिगन, शॉर्ट कुर्ती, शर्ट, ट्राउजर, जींस, टीशर्ट, जैकेट, कोट, सूट, ब्लेजर, इंडो- वेस्टर्न शेरवानी, मोदी जैकेट के साथ-साथ कोरोना इन्फेक्शन से बचने के लिए डिसइनफेक्टेड फैब्रिक के गारमेंट की रेंज भी उपलब्ध है।

बुकिंग करने वाले रिटेल व्यापारियों के लिए लकी ड्रॉ में इस बार सोने के सिक्के दिए जाएंगे। इस मौके पर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष विजय मेहता, सचिव गौरव जैन, कोषाध्यक्ष शैलेश खंडेलवाल, मुकेश, अमित अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, राकेश नैंसी, पीके भसीन, सौरभ, पंकज अग्रवाल, गोपाल आदि उपस्थित रहे।