आगरा उत्तर प्रदेश

आगरा: 130 फीट गहरे बोरवेल में गिरा तीन साल का मासूम शिवा, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

आगरा (रोमा): फतेहाबाद कस्बे के निबोहरा थाना क्षेत्र के गांव धरियाई में तीन वर्ष का मासूम बच्चा खेलते समय घर के सामने खुले पड़े बोरवेल में गिर गया। 130 फीट गहरे बोरवैल में गिरे मासूम की जानकारी पास में खेल रहे बच्चों ने परिजनों को दी।इसके बाद पूरे गांव खलबली मच गई। जानकारी मिलने पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम रेस्क्यू को मौके पर पहुंच गई है और राहत और बचाव कार्य में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार फतेहाबाद कस्बे के निबोहरा में धरियाई गांव निवासी किसान छोटेलाल के घर के सामने ही खेतों की सिंचाई को सबमर्सिबल पंप पिछले दिनों खराब हो गई थी। छोटेलाल ने दो दिन पहले इसमें से पाइप खिंचवा लिए थे। एक फीट की परिधि में सबमर्सिबल का 130 फीट गहरा बोरवेल है। लेकिन पाइप निकालने के बाद बोरवेल को खुला छोड़ दिया। सोमवार सुबह 7:30 बजे बोरवेल के पास बच्चे खेल रहे थे। तभी छोटेलाल का तीन वर्षीय बेटा शिवा इसमें गिर गया। साथ में खेल रहे बच्चों ने परिजनों को जानकारी दी, तो खलबली मच गई।

जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने बच्चे को बचाने का प्रयास शुरु कर दिया। लोगों ने बोरवेल में रस्सी डालकर उसकी गहराई और बच्चे की प्रतिक्रिया का अंदाजा लगाया। मगर अंदर से मासूम शिवा की कोई प्रतिक्रिया नहीं आ रही है। लोगों ने इसकी जानकारी फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई है और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। वहीं पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके के लिए रवाना हो गए हैं। किसान के घर में अभी से कोहराम मच गया है। गांव में सभी मासूम शिवा की सलामती के लिए प्रार्थना कर रहे है।