- उमंग अग्रवाल ने 715 अंक पाकर ऑल इंडिया में 248 रैंक की प्राप्त
- गोपेश दत्त बंसल ने 710 अंक पाकर ऑल इंडिया में 587 रैंक की प्राप्त
- आकाश एजुकेशनल के 82 विद्यार्थियों ने नीट यूजी 2024 में सर्वोच्च अंक प्राप्त किए
आगरा। आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड ने नीट यूजी 2024 परीक्षा में अपने बेहतरीन परिणामों की घोषणा की है। आगरा से संस्थान के 82 विद्यार्थियों ने इस परीक्षा में 600 व उससे ज्यादा अंकों के साथ सफलता प्राप्त की है।
संस्थान के दो विलक्षण विद्यार्थियों में उमंग अग्रवाल ने 715 अंक पाकर ऑल इंडिया में 248 रैंक और गोपेश दत्त बंसल ने 710 अंक पाकर ऑल इंडिया में 587 रैंक पाई है। इन विद्यार्थियों ने विश्व की सबसे कठिन प्रतियोगी परीक्षाओं में से एक नीट की तैयारी के लिए एईएसएल के क्लासरूम प्रोग्राम में प्रवेश लिया था। इन विद्यार्थियों ने अपनी इस असाधारण सफलता का श्रेय कॉन्सेप्ट्स की गहरी समझ और अध्ययन की अनुशासित दिनचर्या के कठोर अनुपालन को दिया।
एईएसएल के रीजनल डायरेक्टर डॉ. एचआर राव ने कहा कि आकाश संस्थान विद्यार्थियों को उनकी उल्लेखनीय उपलब्धियों की बधाई देता हैं। नीट 2024 में पूरे देश से 20 लाख से ज्यादा विद्यार्थी बैठे थे। उनकी उपलब्धि से उनका कड़ा परिश्रम और समर्पण तथा उनके अभिभावकों का सहयोग प्रदर्शित होता है।