आगरा उत्तर प्रदेश

राजा की मंडी स्टेशन के प्लेटफार्म पर महिला ने दिया बच्ची को जन्म

आगरा (रोमा)। राजामंडी स्टेशन पर सोमवार को भीख मांगकर गुजारा करने वाली महिला की डिलीवरी हुई। आरपीएफ और मेडिकल स्टाफ ने प्रसव पीड़ा होने पर महिला की डिलीवरी प्लेटफॉर्म पर ही कराई। महिला ने एक बेटी को जन्म दिया। डिलीवरी के बाद आरपीएफ ने एम्बुलेंस से महिला और उसकी नवजात बेटी को सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया।

राजा की मंडी स्टेशन के आरपीएफ चौकी प्रभारी लक्ष्मण प्रसाद पचौरी ने बताया कि सुबह के समय चौकी पर सूचना मिली कि प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर एक महिला प्रसव पीड़ा से परेशान है। सूचना मिलते ही महिला के पास एक महिला कांस्टेबल प्रियंका गौतम को भेजा गया। महिला कांस्टेबल ने महिला को दर्द से तड़पते देखा। प्रसव पीड़ा से परेशान महिला की स्थिति तत्काल हॉस्पिटल जाने की नहीं थी। सूचना पर पहुंची मेडिकल टीम ने प्लेटफार्म पर ही महिला की डिलीवरी कराने का निर्णय लिया। प्लेटफॉर्म पर ही चादरों से एक रूम तैयार किया गया। मेडिकल स्टाफ की मदद से महिला ने एक स्वस्थ बेटी को जन्म दिया।

लक्ष्मण प्रसाद पचौरी ने बताया कि महिला स्टेशन पर ही भीख मांगती है। महिला ने पूछताछ में बताया कि उसके पति की मौत हो चुकी हैं। भीख मांगकर अपना जीवन-यापन कर रही है। महिला और उसकी नवजात बेटी को लेडी लॉयल अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। हॉस्पिटल में महिला कांस्टेबल प्रियंका गौतम से पूछा गया कि बच्ची का नाम क्या रखना है। प्रियंका ने कहा कि मैं तो राधा रानी की भक्त हूं, तो राधा ही रख दो। इसके बाद बच्ची का नाम राधा रखा गया। बच्ची को नए कपड़े मंगवा कर पहनाए गए।