आगरा: ताजनगरी के थाना एत्मादउद्दौला क्षेत्र के एक मोहल्ले की रहने वाली एक महिला सिपाही ने रेलवे के लोको पायलट पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। महिला सिपाही ने थाना एत्माद्दौला में लोको पायलट के खिलाफ तहरीर दी है। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी लोको पायलट ने दोस्ती करके उससे शादी का वादा किया। लेकिन शादी की कहने पर दहेज की मांग की। एक दिन गेस्ट हाउस में ले जाकर बेहोश कर उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
दरअसल डेढ़ साल पहले रायबरेेली में तैनात महिला सिपाही की मुलाकात रेलवे के लोको पायलट से हुई थी। उस समय आरोपी ने उसके साथ शादी करने का वादा भी किया। इसी बीच युवती की नौकरी उत्तर प्रदेश पुलिस में लग गई। उसे बतौर सिपाही रायबरेली में तैनाती मिली। इस दौरान युवती के पिता युवक के घर पर रिश्ते की बात करने गए, लेकिन दहेज में 25 लाख रुपये की मांग की गई। पिता ने जब युवक के परिजनों से कहा कि बेटी भी सिपाही है तो युवक के परिजन नौकरी छोड़ने का दबाव बनाने लगे। युवती ने नौकरी छोड़ने से मना कर दिया। महिला सिपाही को बिना बताये लॉकडाउन के दौरान आरोपी युवक ने रिश्ता कहीं और तय कर लिया।
मार्च में लॉकडाउन होने की वजह से महिला सिपाही को छुट्टी नहीं मिली। 31 जुलाई को वो एक कार्यक्रम में शामिल होने आगरा आई, तो आरोपी एक अगस्त को उसे बहाने से अपने साथ गेस्ट हाउस लेकर गया। महिला सिपाही का आरोप है कि उसे आरोपी युवक ने कोल्ड ड्रिंक पिला दी, जिससे उसे होश नहीं रहा। बेहोशी की हालत में उससे दुष्कर्म किया गया। आरोपी ने उसे शादी का भरोसा दिया, लेकिन अपने दोस्तों के सामने उसे बदनाम कर दिया। थाना एत्माद्दौला के प्रभारी निरीक्षक उदयवीर मलिक ने बताया कि पीड़िता ने शिकायत की है। मामले की जांच की जा रही है और जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।