आगरा (रोमा): आरोही इवेंट्स के मिस्टर एंड मिस आगरा 2020 के सीजन-9 का सेमीफाइनल होटल मार्क रॉयल में सम्पन्न हुआ। सेमीफाइनल राउंड में मिस्टर एंड मिस आगरा 2020 के टाइटल के लिए 20-20 प्रतिभागियों ने पहले अपना हुनर दिखाया और फिर चयनकर्ताओं के सवालों के जवाब दिए। दोनों वर्गों के सात-सात प्रतिभागियों का फाइनल के लिए चयन हुआ।
ये भी पढ़े- आठ महीने से बंद प्रेम मंदिर के खुले कपाट, कोविड-19 गाइडलाइन के तहत श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
सेमीफाइनल में निर्णायक की भूमिका में मिस यूपी 2009 सारा मून, मिस इंडिया क्वीन ऑफ ब्रिलिएंसी इंटरनेशनल पी.एस गीत और मिस नोर्थ इंडिया (फोटोजेनिक) मोनिका यादव रही। निदेशक अमित तिवारी ने बताया कि फाइनल के लिए चुने गए प्रतिभागियों को 5 दिन की ग्रूमिंग दी जाएगी।
ये भी पढ़े- “मिस्टर एंड मिस आगरा- 2020” को ताज पहनाएंगी हरियाणवी डांसर सपना चौधरी
सेमीफाइनल का उद्घाटन ग्लैमर लाइव फिल्म के निर्देशक सूरज तिवारी और मंगल सिंह धाकड़ ने किया। इस अवसर पर डॉ राशिद चौधरी, अरविंद राणा, एपी साउंड के आंनद आदि उपस्थित रहे।