आगरा राजनीति

एमएलसी चुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशियों समेत पांच ने किया नामांकन

आगरा: उत्तर प्रदेश विधान परिषद की स्नातक एवं शिक्षक खण्ड सीट के लिए बुधवार को कमिश्नरी में भाजपा प्रत्याशियों समेत पांच उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। स्नातक सीट से भाजपा के मानवेन्द्र सिंह, निर्दलीय उम्मीदवार डॉ. आकाश अग्रवाल ने पर्चा भरा, जबकि शिक्षक सीट से भाजपा प्रत्याशी दिनेश चंद वशिष्ट, निर्दलीय उम्मीदवार भोज कुमार शर्मा और सुरेंद्र सिंह राघव ने नामांकन किया।

बुधवार को उत्तर प्रदेश विधान परिषद की स्नातक एवं शिक्षक खण्ड सीट के लिए नामांकन का अंतिम दिन होने के कारण पर्चा भरने के लिए सभी प्रत्याशी आतुर दिखाई दिए। सुबह 10 बजे से कमिश्नरी के बाहर नामांकन में पहुंची गाड़ियों की कतार लग गई। स्नातक सीट के लिए भाजपा के मानवेन्द्र सिंह, निर्दलीय उम्मीदवार डॉ. आकाश अग्रवाल ने नामांकन किया। वहीं शिक्षक सीट से भाजपा प्रत्याशी दिनेश चंद वशिष्ट, निर्दलीय उम्मीदवार भोज कुमार शर्मा और सुरेंद्र सिंह राघव ने नामांकन किया।

बता दें कि इससे पहले मंगलवार को उत्तर प्रदेश विधान परिषद की स्नातक सीट के लिए समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी डॉ. असीम यादव व निर्दलीय डॉ. नंदलाल यादव ने नामांकन किया था। सपा कार्यालय से जुलूस के रूप में शिकोहाबाद निवासी सपा प्रत्याशी डॉ. असीम यादव दोपहर 12 बजे कमिश्नरी पहुंचकर स्नातक सीट के लिए नामांकन पत्र जमा किया। वहीं शिक्षक सीट से मैनपुरी के धरम सिंह ने भी पर्चा भरा। मैनपुरी क्रिश्चियन इंटर कॉलेज में प्रवक्ता धरम सिंह ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में शिक्षक सीट के लिए पर्चा भरा। एटा निवासी डॉ. नंद लाल यादव ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

सहायक रिटर्निंग ऑफिसर एवं अपर आयुक्त प्रशासन साहब सिंह ने बताया दोनों सीटों पर पांच दिनों में कुल 44 नामांकन पत्र बिके हैं।