धर्म मथुरा

आठ महीने से बंद प्रेम मंदिर के खुले कपाट, कोविड-19 गाइडलाइन के तहत श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

मथुरा (संस्कार): वृंदावन स्थित प्रेम मंदिर के कपाट बुधवार से भक्तों के लिए खुल गए। पिछले आठ महीने से बंद पड़े प्रेम मंदिर में भक्तों को कोविड-19 की गाइडलाइन के तहत दर्शन कराए गए। पहले दिन दर्शन के लिए कम संख्या में श्रद्धालु मंदिर में पहुंचे।

प्रेम मंदिर की कलात्मकता और भव्यता के कारण ही बांकेबिहारी मंदिर के बाद वृंदावन में सबसे अधिक श्रद्धालु प्रेम मंदिर में आते हैं। सुबह 8:30 बजे जैसे ही प्रेम मंदिर के कपाट भक्तों के लिए खुले भक्त अपने अराध्य के दर्शन के लिए पहुंचने लगे। प्रेम मंदिर के दर्शन का समय सुबह 8:30 से दोपहर 12 बजे और शाम को 4:30 से 8:30 बजे तक का है। प्रेम मंदिर में पहले दिन श्रद्धालुओं की संख्या कम रही।

ये भी पढ़ें- एमएलसी चुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशियों समेत पांच ने किया नामांकन

प्रेम मंदिर के जनसंपर्क अधिकारी अजय त्रिपाठी ने बताया कि मंदिर में कोविड-19 गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइजेशन के बाद ही श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश दिया जा रहा है। बिना मास्क के किसी को प्रवेश नहीं दिया जायेगा।

ये भी पढ़ें- स्नातक सीट से निर्दलीय प्रत्याशी इंजी. हरि किशोर तिवारी ने किया नामांकन

बता दें कि कोरोना के चलते मार्च में प्रेम मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिए गए थे। इससे पूर्व वृंदावन के श्रीबांकेबिहारी, श्रीराधारमण और श्रीरंगजी मंदिर के पट खुल चुके हैं।