आगरा (बृज भूषण): पालीवाल पार्क में टॉय ट्रेन चलाने, म्यूजिकल फाउंटेन, एम्यूज़मेंट पार्क में विकसित करने की योजना को लेकर मेयर नवीन जैन ने प्रदेश के उद्यान मंत्री श्री राम चौहान से मुलाकात की। उन्होंने सौंदर्यीकरण का कार्य कराने में आ रही समस्याओं और वन विभाग द्वारा दी जाने वाली एनओसी से संबंधित समाधान के लिए प्रमुख मांगे रखी।
ये भी पढ़े- स्नातक सीट से निर्दलीय प्रत्याशी इंजी. हरि किशोर तिवारी ने किया नामांकन
मेयर नवीन जैन ने उद्यान मंत्री को बताया कि आगरा शहर पर्यटन की दृष्टि से प्रदेश में महत्वपूर्ण स्थान रखता है। आगरा शहर में विश्व प्रसिद्ध इमारतें ताजमहल, लालकिला, एत्माद्दौला, सिकन्दरा एवं फतेहपुरसीकरी जिनको देखने/भ्रमण करने हेतु देश-विदेश से लाखों पर्यटक प्रतिदिन यहाँ आते हैं। पालीवाल पार्क की झील में पानी गंदा व दुर्गंधयुक्त है, जिससे पार्क के रास्ते से गुजरने वाले पर्यटक खराब छवि लेकर जाते हैं। 63 एकड़ में फैले पालीवाल पार्क में सौंदर्यीकरण और उच्चीरण कराने की योजना बनाई गई है। इसमें प्रवेश द्वार एवं प्लाजा, स्पोर्ट्स एरिया, फूड कोर्ट, म्यूजिकल फाउंटेन, एम्यूजमेंट पार्क, टॉय ट्रेन का कार्य होना है। उन्होंने उद्यान मंत्री से विकास कार्य कराने के लिए उद्यान विभाग से जल्द सहमति दिलाने की मांग की।
ये भी पढ़े- टूंडला विधानसभा सीट पर फिर खिला कमल, भाजपा के प्रेम पाल सिंह धनगर 17 हजार से ज्यादा वोटों से जीते
उद्यान मंत्री श्रीराम चौहान जी ने महापौर नवीन जैन के इस प्रोजेक्ट की प्रसंशा की और आश्वासन दिया कि वे आगरा के पालीवाल पार्क के विकास के लिए जल्द से जल्द वन विभाग द्वारा एनओसी जारी कराने के निर्देश जारी करेंगे ताकि आगरा टूरिज्म को चार चांद लग सके।