फिरोजाबाद राजनीति

टूंडला विधानसभा सीट पर फिर खिला कमल, भाजपा के प्रेम पाल सिंह धनगर 17 हजार से ज्यादा वोटों से जीते

फिरोजाबाद: टूंडला विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में एक बार फिर से कमल खिला। इस सीट पर भाजपा प्रत्‍याशी प्रेम पाल धनगर ने 17 हजार से ज्‍यादा वोटों से जीत हासिल की है। दूसरे नंबर पर सपा प्रत्‍याशी महाराज सिंह धनगर रहे। बहुजन समाज पार्टी के प्रत्‍याशी संजीव चक तीसरे स्थान पर ही रह गए।

टूंडला विधानसभा सीट पर तीन नवंबर को मतदान में 50.23 फीसद वोट पड़े थे। मतदान के बाद से संघर्ष त्रिकोणीय लग रहा था। लेकिन परिणाम एक बार फिर भाजपा के पक्ष में ही गया। आज मतगणना के पहले राउंड में सपा के महाराज सिंह धनगर जरूर आगे रहे लेकिन बाद में 39 राउंड में लगातार भाजपा उम्‍मीदवार प्रेम पाल सिंह धनगर मात देते रहे। भाजपा प्रत्‍याशी प्रेम पाल सिंह को विजेता प्रमाण पत्र सौंपे जाने की तैयारी है।

ये भी पढ़ें- स्नातक सीट से निर्दलीय प्रत्याशी इंजी. हरि किशोर तिवारी ने किया नामांकन

चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद विजयी प्रत्याशी प्रेमपाल सिंह धनगर ने कहा कि टूंडला की जनता ने उन पर विश्वास जताया है, जिसे टूटने भी नहीं देंगे। जीत के बाद भाजपा में जश्न का माहौल है। उन्होंने कहा कि खारे पानी से लेकर अनवारा से फतेहाबाद को जोड़ने वाले अधूरे पड़े पुल के निर्माण को पूरा कराना उनका पहला लक्ष्य है। क्षेत्र में काफी समस्याएं हैं, जिन्हें उन्होंने अपने जनसंपर्क के दौरान देखा है। उनको प्राथमिकता के आधार पर समाप्त किया जाएगा। जहां-जहां संपर्क मार्ग अधूरे और कच्चे हैं, उन्हें पूरा कराया जाएगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री से विशेष पैकेज की मांग करेंगे, जिससे टूंडला विधानसभा का विकास हो सके।